IPL 2023: Rashid Khan को दिखा इन दो युवा खिलाड़ियों में भारत का भविष्य, एक में बसती है Gujarat Titans की जान

Rashid Khan picks two players as future stars of India अफगानिस्‍तान और गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान ने साई सुदर्शन को भारतीय टीम का भव‍िष्‍य करार दिया है। राशिद खान ने कहा कि साई सुदर्शन तो भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बनेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 26 May 2023 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2023 07:11 PM (IST)
IPL 2023: Rashid Khan को दिखा इन दो युवा खिलाड़ियों में भारत का भविष्य, एक में बसती है Gujarat Titans की जान
Rashid Khan predictions for two players: राशिद खान

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान ने अपनी टीम के साई सुदर्शन और अभिनव मनोहर को शानदार भविष्‍य के लिए चुना है। अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर का मानना है कि टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज साई सुदर्शन भारत के लिए प्रमुख खिलाड़ी बन सकते हैं।

गुजरात टाइटंस के साप्‍ताहिक पोडकास्‍ट में गौरव कपूर से बातचीत करते हुए राशिद खान ने कहा, ''साई सुदर्शन अव‍िश्‍वसनीय खिलाड़ी हैं। वो आगे चलकर न सिर्फ गुजरात टाइटंस बल्कि भारत के लिए भी काफी उपयोगी साबित होंगे।''

राशिद खान ने क्‍या कहा

उन्‍होंने आगे कहा, ''मेरे मुताबिक, मैंने उन्‍हें जितना भी खेलते हुए देखा। पिछले साल पहले दिन से ही उनको बल्‍लेबाजी करते देखा तो पाया कि उनकी मानसिकता, तैयारी, कड़ी मेहनत सब अलग है। वो अलग व्‍यक्ति है। अगले कुछ सालों में साई सुदर्शन भारत का महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी होगा।''

बता दें कि साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में अब तक 6 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 223 रन बनाए हैं। इसके साथ ही राशिद खान ने मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज अभिनव मनोहर की तारीफ की, जो बड़े-बड़े छक्‍के जमाने के लिए जाने जाते हैं।

अभिनव मनोहर में भी काफी प्रतिभा

राशिद खान ने कहा, ''अभिनव मनोहर काफी प्रतिभाशाली हैं और पिछले साल से हम देख रहे हैं कि उनकी शैली खास है। अगर वो इसी तरह अगले तीन साल तक खेला तो अलग स्‍तर का खिलाड़ी बन जाएगा। जिस तरह वो सोचता है, उसकी जो ताकत है, उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं।''

chat bot
आपका साथी