दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने कहा- MS Dhoni हैं खतरनाक, इस हार को पचा पाना है मुश्किल

दिल्ली कैपिटल्स को आइपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस जीत का थोड़ा बहुत श्रेय सीएसके के कप्तान एमएस धौनी को भी जाता है क्योंकि उन्होंने 6 गेंदों में 18 रन बनाए।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 04:46 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने कहा- MS Dhoni हैं खतरनाक, इस हार को पचा पाना है मुश्किल
एमएस धौनी ने 6 गेंदों में 18 रन बनाए थे (फोटो फाइल)

 दुबई, आइएएनएस। यहां के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई को जीत मिली और टीम फाइनल में पहुंच गई। वहीं, चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा ने कहा है कि टीम के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।

दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शा ने साथ ही ये भी कहा कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दिल्ली के हाथ से यह मुकाबला छीन लिया। दिल्ली की टीम ने ओपनर पृथ्वी शा और कप्तान रिषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने दो गेंदें शेष रहते हासिल किया। इसमें धौनी का योगदान महज 18 रनों का था, लेकिन उन्होंने 18 रन 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 6 गेंदों में बनाए।

पृथ्वी शा ने कहा, "इस वक्त हमें एक दूसरे का समर्थन करना है। पूरी टीम को हमारे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी होगी, चाहे जीतें या हारे। हम अगले मैच में मजबूती से वापसी करने की कोशिश करेंगे। टीम के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हमारे पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका है और मुझे टीम में सभी पर भरोसा है। यहां सभी अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे विश्वास है कि अगले मैच में हम कुछ विशेष करेंगे और फाइनल में पहुंचेंगे।"

वहीं, एमएस धौनी की पारी को लेकर पृथ्वी शा ने कहा, "धौनी एकदम अलग हैं और सभी को यह पता है। हमने उन्हें कई बार मैच फिनिश करते हुए देखा है और उनके लिए या हमारे लिए यह देखना नया नहीं है। जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं, वो खतरनाक खिलाड़ी बन जाते हैं। उन्होंने हमारे हाथ से यह मैच छीन लिया।"

chat bot
आपका साथी