मुंबई इंडियंस ने पंजाब के किंग्स को 6 विकेट से हराया: देखें तस्वीरें

रोहित की टीम का मुकाबला अश्विन की टीम से हुआ और मुंबई को जीत मिली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 11:50 PM (IST)
मुंबई इंडियंस ने पंजाब के किंग्स को 6 विकेट से हराया: देखें तस्वीरें
मुंबई इंडियंस ने पंजाब के किंग्स को 6 विकेट से हराया: देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। आइपीएल 11 के 34 वें मुुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 19 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और इस मैच को अपने नाम किया।  

मुंबई के लिए कृणाल पांड्या ने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 31 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। 

मुंबई के कप्तान रोहित ने 15 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। 

पंजाब के खिलाफ दूसरी पारी में मुंबई के ओपनर बल्लेबाज लुईस सस्ते में चलते बने। उन्होंने 10 रन बनाए। 

अच्छी फॉर्म में चल रहे मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से टीम के लिए 57 रन की अच्छी पारी खेली। 

ईशान किशन ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए ही थे कि उन्हें मुजीब ने क्लीन बोल्ड कर दिया। 

हार्दिक पांड्या को एंड्रयू टे ने 23 रन पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

मुंबई के खिलाफ पंजाब के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। 

लोकेश राहुल ने गेल के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 20 गेंदों पर 24 रन बनाए। 

युवराज सिंह की टीम में वापसी जरूर हुई लेकिन उन्होंने फिर से मायूस किया और सिर्फ 14 रन बनाए। 

करुण नायर ने 12 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। 

मयंक अग्रवाल ने 7 गेंदों पर 11 रन बनाए और हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए। 

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी