LIVE BLOG

PBKS vs GT Highlights:: साई किशोर ने किया गेंद से कमाल, राहुल तेवतिया ने लूटी बल्ले से महफिल, गुजरात ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से दी मात

PBKS vs GT : आईपीएल 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। पंजाब से मिले 143 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल किया।

Umesh Kumar Publish:Sun, 21 Apr 2024 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2024 11:47 PM (IST)
PBKS vs GT Highlights:: साई किशोर ने किया गेंद से कमाल, राहुल तेवतिया ने लूटी बल्ले से महफिल, गुजरात ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से दी मात
PBKS vs GT Highlights:: साई किशोर ने किया गेंद से कमाल, राहुल तेवतिया ने लूटी बल्ले से महफिल, गुजरात ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से दी मात

Highlights

  • PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
  • PBKS vs GT: राहुल तेवतिया ने खेली 17 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी
  • PBKS vs GT: साई किशोर ने झटके चार विकेट

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS vs GT Highlights: आईपीएल 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। पंजाब से मिले 143 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन जड़े। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 142 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि अंतिम ओवरों में हरप्रीत बर्रार ने 29 रन जड़े। गेंदबाजी में गुजरात की ओर से साई किशोर ने चार विकेट झटके। गुजरात की यह चौथी जीत है, तो पंजाब को छठी हार का मुंह देखना पड़ा है।

21/04/2024
11:09:15 pm

PBKS vs GT Live Score: गुजरात ने 3 विकेट से मारी बाजी

 गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दियाा है। राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी की और वह 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात ने 143 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल किया।

21/04/2024
11:01:13 pm

PBKS vs GT Live Score: हर्षल ने किया शाहरुख को क्लीन बोल्ड

 हर्षल पटेल ने शाहरुख खान बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। शाहरुख 8 रन बनाकर चलते बने हैं। 

21/04/2024
10:54:48 pm

PBKS vs GT Live Score: गुजरात ने बढ़ाए जीत की तरफ कदम

 17 ओवर का खेल हो चुका है। राहुल तेवतिया ने हरप्रीत बर्रार के ओवर में दो चौके जमाते हुए 13 रन बटोर लिए हैं। अब गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन की दरकार है।

21/04/2024
10:47:10 pm

PBKS vs GT Live Score: रोमांचक हुई जंग

 24 गेंदों पर जीत के लिए अब गुजरात को 38 रन की दरकार है। गुजरात के स्कोर बोर्ड पर 105 रन लग चुके हैं। राहुल तेवतिया 5 और शाहरुख खान एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

21/04/2024
10:44:02 pm

PBKS vs GT Live Score: उमरजई की पारी का हुआ अंत

 उमरजई को 13 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल ने पवेलियन की राह दिखा दी है। गुजरात टाइटंस की अब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। इस मैच में अभी काफी कुछ बाकी है।

21/04/2024
10:39:14 pm

PBKS vs GT Live Score: साई सुदर्शन क्लीन बोल्ड

 साई सुदर्शन को सैम करन ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। इस मैच में एक और ट्विस्ट आ गया है। गुजरात ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। मैच में अभी जान बची हुई है। 

21/04/2024
10:32:58 pm

PBKS vs GT Live Score: 14 ओवर बाद गुजरात 91/3

 14 ओवर का खेल हो गया है। अब जीत के लिए गुजरात को 36 गेंदों पर 52 रन की दरकार है। साई सुर्शन 26 और उमरजई 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21/04/2024
10:26:08 pm

PBKS vs GT Live Score: मिलर हुए क्लीन बोल्ड

 लियाम लिविंगस्टन ने डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड कर दिया है। यह मैच में बड़ा ट्विस्ट हो सकता है। गुजरात ने अपना तीसरा विकेट 77 के स्कोर पर गंवाया है। 

21/04/2024
10:23:08 pm

PBKS vs GT Live Score: 11 ओवर बाद 72/2

 11 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 72 रन लगा दिए हैं। डेविड मिलर 2 और साई सुदर्शन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21/04/2024
10:15:58 pm

PBKS vs GT Live Score: गिल चले पवेलियन

 शुभमन गिल को 35 रन के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टन ने पवेलियन की राह दिखा दी है। गुजरात को दूसरा झटका 66 के स्कोर पर लगा है। पंजाब को एक या दो विकेट और जल्दी निकालने होंगे।

21/04/2024
10:13:49 pm

PBKS vs GT Live Score: 9 ओवर बाद गुजरात 65/1

 9 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 65 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 15 और शुभमन गिल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21/04/2024
10:04:04 pm

PBKS vs GT Live Score: 7 ओवर बाद गुजरात 51/1

 7 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शुभमन गिल 30 और साई सुदर्शन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21/04/2024
9:55:39 pm

PBKS vs GT Live Score: 5 ओवर बाद गुजरात 36/1

 5 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 36 रन लगा दिए हैं। शुभमन गिल 18 और साई सुदर्शन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21/04/2024
9:49:04 pm

PBKS vs GT Live Score: अर्शदीप ने साहा को भेजा पवेलियन

 अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिला दी है। साहा 13 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। 

21/04/2024
9:44:06 pm

PBKS vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस की बैटिंग शुरू

दो ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 12 रन रहा। साहा (9) और शुभमन (3) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

21/04/2024
9:21:04 pm

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स ने खड़ा किया 142 रन का स्कोर

 पंजाब किंग्स की टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा। गुजरात के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह (35) और हरप्रीत बरार (29) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।

21/04/2024
9:11:09 pm

PBKS vs GT Live Score: हरप्रीत बर्रार चले पवेलियन

 12 गेंदों में 29 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद हरप्रीत बर्रार पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पंजाब किंग्स को आठवां झटका 139 के स्कोर पर लगा है।

21/04/2024
9:07:17 pm

PBKS vs GT Live Score: 18 ओवर बाद पंजाब 125/7

 18 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 125 रन लगा दिए हैं। हरप्रीत बर्रार 17 रन और हरप्रीत सिंह 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21/04/2024
8:48:09 pm

PBKS vs GT Live Score: साई सुदर्शन को मिली दूसरी सफलता

पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर साई किशोर ने आशुतोष शर्मा को अपना शिकार बनाया। साई ने मोहित शर्मा के हाथों आशुतोष को कैच आउट कराया। इस दौरान आशुतो। 8 गेंदों पर 3 रन ही बना सके। अब हरप्रीत बरार और शशांक सिंह की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

21/04/2024
8:35:06 pm

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स की आधी टीम लौटी पवेलियन

12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन रहा। आशुतोष (0) और शशांक (1) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

21/04/2024
8:29:26 pm

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स को लगा चौथा झटका

 पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर नूर अहमद ने लियाम लिविंगस्टन को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान लियान 6 गेंदों पर 9 रन ही बना सके। 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 80 रन रहा।

21/04/2024
8:25:45 pm

PBKS vs GT Live Score: सैम करन हुए आउट

 पंजाब किंग्स को सैम करन के रूप में तीसरा झटका लगा। पारी के आठवें ओवर में राशिद खान ने सैम करन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। सैम इस दौरान 20 रन बनाकर आउट हुए।

8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 67/3 रन रहा।

21/04/2024
8:08:22 pm

PBKS vs GT Live Score: पावरप्ले तक पंजाब किंग्स का स्कोर 50 रन के पार

पावरप्ले तक पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 56 रन रहा। रीली रूसो (4) और सैम करन (15) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

21/04/2024
8:07:25 pm

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स का गिरा पहला विकेट

56 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा। ओपनर प्रभसिमरन सिंह मोहित शर्मा के जाल में फंसे और उनका कैच ऋद्धामान साहा ने लपका। प्रभसिमरन और सैम करन के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 21 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए।

21/04/2024
7:54:22 pm

PBKS vs GT: पंजाब किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद 42/0

पंजाब किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी विकेट गंवाए 42 रन रहा।

21/04/2024
7:25:19 pm

PBKS vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11

 शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अज्मतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर और मोहित शर्मा

21/04/2024
7:25:18 pm

PBKS vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11

 शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अज्मतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर और मोहित शर्मा

21/04/2024
7:25:18 pm

PBKS vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11

 शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अज्मतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर और मोहित शर्मा

21/04/2024
7:24:59 pm

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11

सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह

21/04/2024
7:03:47 pm

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

chat bot
आपका साथी