IPL 2020: मार्कस स्टॉयनिस ने लगाया इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक, मैक्सवेल को छोड़ा पीछे

IPL 2020 मार्कस स्टॉयनिस ने अपनी तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:11 PM (IST)
IPL 2020: मार्कस स्टॉयनिस ने लगाया इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक, मैक्सवेल को छोड़ा पीछे
IPL 2020: मार्कस स्टॉयनिस ने लगाया इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक, मैक्सवेल को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आइपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा किया। उनकी ये पारी दिल्ली के लिए बेहद अहम रही और उनके इस प्रयास के दम पर श्रेयस अय्यर की टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 तक पहुंचा। दिल्ली के लिए ये उनका डेब्यू आइपीएल मैच था। 

यूएई की बात करें तो मार्कस ने यहां पर दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 21 गेंदों पर यूएई में अर्धशतक लगाया था। हालांकि यहां पर सबसे तेज अर्धशतक आइपीएल में लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम पर हैं जिन्होंने पिछली बार यानी साल 2014 में सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। मार्कस उनका रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन यूएई में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। 

यूएई में आइपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीन टॉप बल्लेबाज

डेविड मिलर- 19 गेंद

मार्कस स्टॉयनिस- 20 गेंद

ग्लेन मैक्सवेल- 21 गेंद

दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप चार बल्लेबाज-

स्टॉयनिस ने दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में सहवाग की बराबरी कर ली और उनके साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। 

17 गेंद - क्रिस मौरिस

18 गेंद - रिषभ पंत

20 गेंद - वीरेंद्र सहवाग

20 गेंद - मार्कस स्टॉयनिस

स्टॉयनिस की इस पारी ने दिल्ली टीम के लिए संजीवनी का काम किया और उन्होंने इस मैच में 21 गेंदों पर 252.38 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के व 7 चौके जड़े। एक समय ऐसा था जब दिल्ली की टीम ने 96 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे और लगा रहा था कि ये टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी, लेकिन स्टॉयनिस ने पूरी तस्वीर बदल दी और टीम के स्कोर को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। 

इस मैच में दिल्ली के कई दिग्गज बल्लेबाज फेल रहे जिसकी शुरुआत धवन से हुई जिन्होंने बिना खाता खोले ही अपना विकेट रन आउट हो कर गंवा दिया। पृथ्वी शॉ भी 5 रन पर चलते बने तो वहीं हेटमायर भी 7 रन ही बना पाए। इसके बाद कप्तान श्रेयस ने 39 और रिषभ पंत ने 31 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। वहीं टीम के अन्य बल्लेबाज अक्षर पटेल ने 6 जबकि आर अश्विन ने 4 रन का योगदान दिया। 

chat bot
आपका साथी