LIVE BLOG

LSG vs RR Match Highlights: लखनऊ के घर में राजस्थान की 'रॉयल' जीत, बल्ले से चमके संजू-ध्रुव

LSG vs RR IPL 2024: राजस्थान की टीम ने लखनऊ को 7 विकेट से हराया। लखनऊ की टीम पिछली हार का बदला राजस्थान से लेने में नाकाम रही। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार साझेदारी की और संजू ने सिक्स के साथ मै फिनिश किया। राजस्थान की टीम ने 6 गेंद शेष रहते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया

Umesh Kumar Publish:Sat, 27 Apr 2024 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2024 11:53 PM (IST)
LSG vs RR Match Highlights: लखनऊ के घर में राजस्थान की 'रॉयल' जीत, बल्ले से चमके संजू-ध्रुव
LSG vs RR Match Highlights: लखनऊ के घर में राजस्थान की 'रॉयल' जीत, बल्ले से चमके संजू-ध्रुव

Highlights

  • LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 7 विकेट से रौंदा
  • LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने लगाया जीत का चौका
  • LSG vs RR: संजू-ध्रुव ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारियां

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LSG vs RR Match Highlights IPL 2024:आईपीएल 2024 के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम ने लखनऊ को 7 विकेट से हराया। लखनऊ की टीम पिछली हार का बदला राजस्थान से लेने में नाकाम रही।

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार साझेदारी की और संजू ने सिक्स के साथ मै फिनिश किया। राजस्थान की टीम ने 6 गेंद शेष रहते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया। यह राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन में आठवीं जीत रही। राजस्थान की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं। कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली। राहुल 76 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने। वहीं, दीपक हुड्डा ने 50 रन की पारी खेली। 

राजस्थान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज संदीप शर्मा रहे। संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए। बोल्ट, अश्विन और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।

27/04/2024
11:13:14 pm

LSG vs RR Live Score: संजू सैमसन ने जड़ा विजयी सिक्स

पारी के 19वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आखिरी दो गेंदों पर चौका और एक छक्का लगाकर टीम को ये मैच जिताया। राजस्थान की टीम 197 रन का पीछा करते हुए एक ओवर शेष ही मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। संजू सैमसन ने नाबाद (71)रन और ध्रुव ने नाबाद 52 रन बनाए।

27/04/2024
11:05:25 pm

LSG vs RR Live Score: संजू के बाद ध्रुव ने जड़ा अर्धशतक

18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 186 रन रहा। संजू सैमसन के बाद ध्रुव ने भी अर्धशतक जड़ दिया।

27/04/2024
11:01:32 pm

LSG vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 27 रन की जरूरत

17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 170/3 रहा। राजस्थान को जीत के लए 27 रन की दरकार है।

27/04/2024
10:53:33 pm

LSG vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 150 रन के पार

16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन पहुंच गया। संजू सैमसन (44) और ध्रुव जुरेल (40) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

27/04/2024
10:47:12 pm

LSG vs RR Live Score: संजू सैमसन- ध्रुव की जोड़ी पारी संभालने में जुटी

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट खोकर 144 रन रहा। ध्रुव (39) और संजू (29) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

27/04/2024
10:32:06 pm

LSG vs RR Live Score: राजस्थन रॉयल्स का स्कोर 100 रन के पार

 राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 100 रन के पार पहुंच गया है।

27/04/2024
10:19:07 pm

RR vs LSG Live Score: राजस्थान रॉयल्स का गिरा तीसरा विकेट

78 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लगा। अमित मिश्रा ने रियान पराग को आयुष बदोनी के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान रियान 14 रन ही बना सके।

27/04/2024
10:14:48 pm

RR vs LSG Live Score: 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 70 के पार

8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन रहा। क्रीज पर रियान पराग और संजू सैमसन की जोड़ी मौजूद हैं।

27/04/2024
10:10:34 pm

LSG vs RR Live Score: यशस्वी जायसवाल हुए आउट

राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्वी 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। 

27/04/2024
9:56:03 pm

RR vs LSG Live Score: राजस्थान की धीमी शुरुआत

पांच ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 रन रहा। जोस (29) और यशस्वी (19) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

27/04/2024
9:45:49 pm

RR vs LSG Live Score: दो ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 20/0

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। राजस्थान का स्कोर दो ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 20 रन रहा।

27/04/2024
9:18:50 pm

LSG vs RR Live Score: लखनऊ ने राजस्थान को दिया 197 रन का लक्ष्य

 लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 197 रन का लक्ष्य दिया है। केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी खेली। संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले।

27/04/2024
9:06:22 pm

LSG vs RR Live Score: लखनऊ का गिरा पांचवां विकेट

 केएल राहुल 76 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच करवाया। 

27/04/2024
9:04:32 pm

LSG vs RR Live Score: शतक के करीब केएल राहुल

 केएल राहुल अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। आयुष बडोनी उनका साथ दे रहे हैं। टीम को 200 के पार पहुंचने के लिए बचे हुए तीन ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी।

17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 171/4

27/04/2024
8:54:50 pm

LSG vs RR Live Score: लखनऊ का गिरा चौथा विकेट

 लखनऊ सुपर जायंट्स का चौथा विकेट गिर गया है। संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को आउट किया। पूरन ने 11 रन बनाए। आयुष बडोनी क्रीज पर आए हैं। 

27/04/2024
8:51:45 pm

LSG vs RR Live Score: 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 150/3

 लखनऊ की पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम का स्कोर 150 रन बन चुके हैं। निकोलस पूरन और केएल राहुल क्रीज पर जम चुके हैं। राहुल 43 गेंद पर 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। निकोलस पूरन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

27/04/2024
8:43:18 pm

LSG vs RR Live Score: अर्धशतक बनाकर आउट हुए दीपक हुड्डा

 अर्धशतक बनाकर दीपक हुड्डा आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच करवाया। लखनऊ को तीसरा झटका लगा। निकोलस पूरन क्रीज पर आए हैं। 

13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 135/3 केएल राहुल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।

27/04/2024
8:29:19 pm

LSG vs RR Live Score: केएल राहुल का अर्धशतक

 केएल राहुल के बल्ले से एक और अर्धशतक निकला है। दीपक हुड्डा भी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लखनऊ अब ड्राइविंग सीट पर बैठ गई है। 

11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 112/2, केएल राहुल 53 और हुड्डा 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।

27/04/2024
8:20:56 pm

LSG vs RR Live Score: राहुल और हुड्डा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

 केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। राहुल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। दीपक हुड्डा उनका साथ दे रहे हैं। 

9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 81/2

27/04/2024
8:07:53 pm

LSG vs RR Live Score: राहुल और हुड्डा ने संभाली पारी

 केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच तीसरे विकेट के लिए 30 गेंद पर 43 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों संभलकर खेल रहे हैं। राहुल 21 गेंद पर 25 और हुड्डा 14 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 54/2

27/04/2024
7:59:38 pm

LSG vs RR Live Score: पांच ओवर हुए समाप्त

 दीपक हुड्डा और केएल राहुल टीम को संभलाने में जुटे हैं। दोनों के बीच 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। राहुल 15 और हुड्डा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 36/2

27/04/2024
7:47:55 pm

LSG vs RR Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका

 लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरा झटका लगा है। मार्कस स्टोइनिस को संदीप शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने आए हैं। केएल राहुल अभी क्रीज पर हैं। 

तीन ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर- 20/2

27/04/2024
7:38:44 pm

LSG vs RR Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका

 लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ही ओवर में पहला विकेट गिरा। क्विंटन डि काक 8 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन को क्लीन बोल्ड किया।

27/04/2024
7:08:39 pm

LSG vs RR Live Score: राजस्थान ने टॉस जीता

 राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इकाना की पिच पर आज बल्लेबाजों की परीक्षा होगी। साइड बाउंड्री 66 मीटर, 73 मीटर है जबकि स्ट्रेट 80 मीटर है। काली मिट्टी की पिच पर मैच खेला जाएगा। स्पिनर्स को मदद कम मिलने की उम्मीद है।

27/04/2024
6:43:59 pm

LSG vs RR Live Score: राजस्थान का विजयी रथ रोकना चाहेगा लखनऊ

 लखनऊ सुपर  जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। राजस्थान विजयी रथ पर सवार है। लखनऊ अपने घर पर इसे रोकना चाहेगा। 

chat bot
आपका साथी