KXIP vs KKR Playing xi prediction: 5 हार के बाद अब पंजाब की टीम में होगी तूफानी ओपनर की वापसी? कैसा होगा कोलकाता का प्लेइंग इलेवन

KXIP vs KKR Playing xi prediction एक बदलाव जो पंजाब कर सकता है वो फ्लॉप चल रहे ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल को मौका मिल सकता है। ऐसा में मयंक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर खेलना होगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 02:48 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 02:45 PM (IST)
KXIP vs KKR Playing xi prediction: 5 हार के बाद अब पंजाब की टीम में होगी तूफानी ओपनर की वापसी? कैसा होगा कोलकाता का प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज अर्धशतक बनाने के बाद (फोटो साभार- एएनआई)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे धमाकेदार शुरुआत करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। 6 में से 5 मैच हार चुकी टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा। टीम में बदला की उम्मीद कम है क्योंकि पिछले मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब था लेकिन कॉम्बिनेशन सही नजर आया। कोलकाता की टीम जीत की पटरी पर है तो वो बदलाव के साथ उतरे ऐसा कम लगता है।

एक बदलाव जो पंजाब कर सकता है वो फ्लॉप चल रहे ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल को मौका मिल सकता है। ऐसा में मयंक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर खेलना होगा। पंजाब की ओपनिंग में केएल राहुल और गेल नजर आ सकते हैं। मिडिल आर्डर में मयंक, मनदीप और निकोलस पूरन खेलते नजर आ सकते हैं।

KXIP vs KKR live streaming पंजाब और कोलकाता के बीच दिन का पहला मुकाबला, जाने कब और कहां देखें मैच

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप और विलजोइन नजर आ सकते हैं। शेल्डन कॉटरेल को बाहर बिठाया जा सकता है। स्पिनर की जिम्मेदारी मुजीब और रवि बिश्नोई के हाथों में रहेगी।

कोलकाता की बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन और राहुल त्रिपाठी करेंगे। मिडिल आर्डर में नितीश राणा, इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक होंगे। तेजी से रन बनाने के लिए आंद्र रसेल, सुनील नरें होंगे। गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस के साथ शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी की तिकड़ी होगी। स्पिर गेंदबाजी नरेन के हाथों में होगी।

पंजाब का संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हार्डस विलजोइन, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

कोलकाता का संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी

chat bot
आपका साथी