डकवर्थ लुइस नियम पर कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल

दिनेश कार्तिक ने डकवर्थ लुइस नियम को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 12:02 AM (IST)
डकवर्थ लुइस नियम पर कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल
डकवर्थ लुइस नियम पर कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल

कोलकाता, प्रेट्र। वर्षा बाधित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत नौ विकेट से हारने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस प्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कार्तिक ने मैच के बाद कहा, 'बीसीसीआइ को जयदेवन नियम (वीजेडी मेथड) का इस्तेमाल करना चाहिए। मेरा हमेशा मानना है कि वीजेडी मेथड इंडियन मेथड है।

उन्होंने कहा कि आइपीएल भारत का घरेलू टूर्नामेंट है, इसलिए इसका इस्तेमाल यहां होना चाहिए। हम केवल आइपीएल में ही डकवर्थ लुइस प्रणाली इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम वीजेडी के बारे में क्यों नहीं सोचते और इसे क्यों नहीं लागू करते हैं।' कप्तान ने कहा कि यह काफी रोचक था, क्योंकि जिस समय बारिश के कारण खेल रुका, उन्हें जीत के लिए हर ओवर में आठ रन की दरकार थी, लेकिन डकवर्थ लुइस लागू होने के कारण उन्हें छह रन प्रतिओवर का लक्ष्य मिला।' कोलकाता को अपना अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 27 अप्रैल को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेलना है।

कोलकाता ने शनिवार को यहां ईडन गार्डेंस मैदान में आइपीएल के 11वें संस्करण के एक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 96 रन बना लिए थे तभी मैच में बारिश आ गई।

बारिश खत्म होने के बाद खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो मैच 13 ओवरों का कर दिया गया और पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 125 रन का लक्ष्य दिया गया। पंजाब को 28 गेंदों और 29 रन बनाने थे, जिसे उसने 11 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 126 रन बनाकर हासिल कर लिया।

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी