KKR vs MI Playing 11 Prediction: आज मुंबई के खिलाफ उतरेगा सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, कैसा होगा टीमों का प्लेइंग इलेवन

KKR vs MI Playing 11 Prediction मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ हार चुकी है जबकि कोलकाता की टीम पहला ही मुकाबला खेलने उतरने वाली है। इस मैच से पहले सबसे ज्यादा बातें की जार ही है टूर्नामेंट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार आंद्रे रसेल की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 01:52 PM (IST)
KKR vs MI Playing 11 Prediction: आज मुंबई के खिलाफ उतरेगा सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, कैसा होगा टीमों का प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आज शाम इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ होना है। मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ हार चुकी है जबकि कोलकाता की टीम पहला ही मुकाबला खेलने उतरने वाली है। इस मैच से पहले सबसे ज्यादा बातें की जा ही है टूर्नामेंट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार आंद्रे रसेल की।

कोलकाता की टीम का प्लेइंग इलेवन काफी संतुलित नजर आता है। अगर बात करें ओपनिंग की तो सुनील नरेन के साथ युवा शुभमन गिल होंगे। मिडिल आर्डर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल मोर्चा संभालेंगे। ये तीनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। टीम की तेज गेंदबाजी युवाओं के हाथों में होगी जिसमें कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। स्पिन की कमान अनुभवी सुनील नरेन और कुलदीप यादव संभालेंगे। ये दोनों ही काफी मंझे हुए हैं और बड़े से बड़े बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं।

मुंबई की टीम में चेन्नई के खिलाफ उतरी टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आती है बस इशान किशन को चोटिल सौरव तिवारी की जगह लाया जा सकता है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी होगी तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित के साथ क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या होंगे। क्रुणाल और राहुल चाहर स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

कोलकाता का संभावित प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई का संभावित प्लेइंग इेलवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

यह भी देखें: आज मुंबई और कोलकाता के बीच भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका

chat bot
आपका साथी