IPL Auction 2024: 'मुझे कोई अनुभव नहीं', नीलामी से पहले ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर क्या कहा?

IPL Auction 2024 ऋषभ पंत ने नीलामी से पहले कहा ‘पहले की तुलना में काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं 100 प्रतिशत स्वस्थ होने के लिए अभी भी रिकवरी कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में वापसी कर सकूंगा। नीलामी के लिए उत्सुक हूं क्योंकि नीलामी में बैठने का मुझे कोई अनुभव नहीं है और मेरे लिए यह नया है।’

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2023 05:28 AM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2023 05:28 AM (IST)
IPL  Auction 2024: 'मुझे कोई अनुभव नहीं', नीलामी से पहले ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर क्या कहा?
IPL Auction 2024: आइपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी से पहले ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

HighLights

  • अगले कुछ महीने में वापसी कर सकूंगा: पंत
  • पिछले कुछ वर्षों से रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी में पर्याप्त योगदान नहीं दिया: गावस्कर

नई दिल्ली, जेएनएन : IPL Auction 2024। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत मंगलवार को आइपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी के दौरान टीम प्रबंधन के साथ मौजूद रहेंगे। पंत का कहना है कि नीलामी में बैठने का उन्हें कोई अनुभव नहीं है, लेकिन इसे लेकर वह काफी उत्सुक हैं।

नीलामी में बैठने का मुझे कोई अनुभव नहीं है: पंत

पंत ने नीलामी से पहले कहा, ‘पहले की तुलना में काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं 100 प्रतिशत स्वस्थ होने के लिए अभी भी रिकवरी कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में वापसी कर सकूंगा। नीलामी के लिए उत्सुक हूं क्योंकि नीलामी में बैठने का मुझे कोई अनुभव नहीं है और मेरे लिए यह नया है।’

पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे: पंत

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे, लेकिन इस दौरान प्रशंसकों का काफी प्यार मिला। जब आप चोटिल होने के कारण कठिन समय से गुजर रहे होते हैं और उस दौरान आपको प्रशंसकों तथा आसपास के लोगों का समर्थन मिलता है तो यह मानसिक तौर पर काफी मायने रखता है।’

रोहित थके हुए नजर आ रहे थे: सुनील गावस्कर

अपने जमाने के दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या इस टीम में नई सोच लेकर आएंगे, क्योंकि रोहित थके हुए नजर आ रहे थे और पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने बल्लेबाजी में पर्याप्त योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक कप्तानी के मामले में युवा खिलाड़ी हैं जो खुद को साबित कर चुका है। वह टीम में नई सोच जोड़ सकता है।’

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: RCB खरीदेगी आईपीएल 2024 ऑक्शन का सबसे महंगा प्लेयर! नीलामी से पहले फैंस को मिला बड़ा हिंट

chat bot
आपका साथी