IPL 2021: राजस्थान रायल्स के आलराउंडर क्रिस मौरिस ने कहा, ब्रेक से प्रभावित हो सकती है मैच फिटनेस

मौरिस से जब दो चरण में आइपीएल के आयोजन की चुनौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा पिछली बार की तरह दुबई में आइपीएल खेला गया था तो मैच फिटनेस एक मुद्दा थी। इस बार भी शरीर को परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए कुछ मैच चाहिए होंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:32 PM (IST)
IPL 2021: राजस्थान रायल्स के आलराउंडर क्रिस मौरिस ने कहा, ब्रेक से प्रभावित हो सकती है मैच फिटनेस
राजस्थान रायल्स के दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर क्रिस मौरिस (एपी फोटो)

दुबई, प्रेट्र। राजस्थान रायल्स के दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर क्रिस मौरिस का मानना है कि आइपीएल के पहले और दूसरे चरण के बीच कोविड-19 के कारण चार महीने का ब्रेक कुछ खिलाड़ियों की मैच फिटनेस को प्रभावित कर सकता है। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी दूसरी लीगों में भाग ले रहे थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल रहे थे। कोविड-19 के कारण आइपीएल के सत्र को मई में बीच में रोकने के बाद भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

मौरिस से जब दो चरण में आइपीएल के आयोजन की चुनौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, पिछली बार की तरह जब दुबई में आइपीएल खेला गया था तो मैच फिटनेस एक मुद्दा थी। इस बार भी शरीर को परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए कुछ मैच चाहिए होंगे। अच्छी बात यह है कि विदेशी खिलाड़ी कुछ क्रिकेट खेल रहे हैं। मैंने दक्षिण अफ्रीका में सत्र पूर्व अभ्यास किया है, वजन कम करने की कोशिश कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मैच फिटनेस हमेशा सबसे अच्छी तरह की फिटनेस होती है। हमें दो अभ्यास मैचों में भाग लेने का मौका मिला जिससे हमने मैदान में कुछ समय बिताया है। अभ्यास की परिस्थितियां कभी भी मैच की तरह नहीं हो सकती है। मुझे लगता है कि मैच के दौरान कुछ खिलाडि़यों को शरीर को परिस्थितियों के मुताबिक ढालने में संघर्ष करना पड़ेगा। कोविड-19 का यह एक बुरा प्रभाव है।'

आपको बता दें कि आइपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन शुरु किया जा चुका है और यूएई लेग में पहला मैच सीएसके व मुंबई के बीच खेला गया था। इस मैच में सीएसके को जीत मिली थी। ये लीग यूएई में 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा और इसी दिन फाइनल मुकाबला भी होगा। इस बार राजस्थान की टीम संजू सैमसन के हाथों में है और वो टीम को आगे की तरफ ले जाना चाहेंगे। 

chat bot
आपका साथी