फाइनल में पहुंचने के लिए चेन्नई और दिल्ली में टक्कर, चूक ना जाएं देखना मुकाबला, आजमाएं ये तरीका

IPL 2021 DC vs CSK रिषभ पंत की कप्तानी वाली युवा टीम ने इस सीजन में महेंद्र सिंह धौनी की टीमो दो बार मात दिया है। आज के मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली को एक और मौका दिया जाएगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 10:16 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 10:16 AM (IST)
फाइनल में पहुंचने के लिए चेन्नई और दिल्ली में टक्कर, चूक ना जाएं देखना मुकाबला, आजमाएं ये तरीका
IPL 2021 DC vs CSK 1st qualifier match

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। लीग मुकाबलों में शानदार खेल दिखाने वाली चार टीमों ने प्लेआफ में जगह बनाई। अब होना है फाइनल टीमों के नाम का फैसला जिसके लिए आज शाम टाप दो टीमों में रहना वाली दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। रिषभ पंत की कप्तानी वाली युवा टीम ने इस सीजन में महेंद्र सिंह धौनी की टीमो दो बार मात दिया है। आज के मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली को एक और मौका दिया जाएगा।

आइपीएल के इस सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुरू धौनी के सामने होंगे चेला रिषभ। इस मैच से पहले जान लेते हैं इससे जुड़ा तमाम अहम बातें। कब और कहां उठा सकते हैं आप इस मैच का मजा।

कब खेला जाना है चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला ?

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला यह मुकाबला रविवार 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आइपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला ?

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

कितने बजे होगा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आइपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले का टास ?

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैच में टास शाम 7 बजे होगा।

कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आइपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला ?

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2021 के पहले क्वालीफायर मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी और अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण की हिन्दी/ अंग्रेजी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी