RR VS DC Playing XI Prediction: दिल्ली का मुकाबला राजस्थान से, ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें

आइपीएल 2020 का 30 वां मैच दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम सात में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान की टीम सात में से तीन मैच जीतकर सातवें स्थान पर है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 03:03 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 03:03 PM (IST)
RR VS DC Playing XI Prediction: दिल्ली का मुकाबला राजस्थान से, ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें
आइपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम। (एएनआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2020 का 30 वां मैच दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम सात में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान की टीम सात में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान को जीत मिली थी। आइपीएल के 13 वें सत्र में दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हो चुका है। इस मैच में दिल्ली को 46 रनो से जीत मिली थी।   

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दिल्ली की टीम ने इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन चोट से काफी परेशान है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी चोटिल हो गए हैं। वह चोट के कारण मुंबई के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि रिषभ हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान हैं और एक सप्ताह तक कोई मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। पिछले मैच में दिल्ली ने दो बदलाव किया था। टीम में रिषभ पंत की जगह अजिंक्य रहाणे और शिरमोन हेटमायर की जगह एलेक्स कैरी खेले थे। ओपनर पृथ्वी शॉ ने अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में शिखर धवन फॉर्म में दिखे थे। गेंदबाजों ने भी अभी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम में बदलाव की संभवाना काफी कम है। 

राजस्थान की टीम ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। टीम ने पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा को मौका दिया था। वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। उनकी वापसी से टीम संतुलित हुई है। राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले मैच में रियान पराग भी लय में दिखे। टीम में बदलाव होने का चांस कम है। हां ओपनिंग में जरूर बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में बेन स्टोक्स ओपनिंग करने आए थे। उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है। ओपनिंग में रॉबिन  उथप्पा को खिलाया जा सकता है। 

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, कैगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नोर्त्जे। 

राजस्थान रॉयल्स संभावित XI

बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट।

chat bot
आपका साथी