IPL 2019: रैना ने कहा- यह बात बनाती है धौनी को सबसे अलग कप्तान

सुरेश रैना ने कहा कि धौनी की सबसे बढ़िया बात यह है कि वर्तमान की सोचते हैं। यह चीज उनको दूसरे खिलाड़ियों से अलग बना देती हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 12:35 AM (IST)
IPL 2019: रैना ने कहा- यह बात बनाती है धौनी को सबसे अलग कप्तान
IPL 2019: रैना ने कहा- यह बात बनाती है धौनी को सबसे अलग कप्तान

नई दिल्ली, एजेंसी। महेंद्र सिंह धौनी की शानदार नेतृत्व कौशल से सब वाकिफ हैं।  आइपीएल के पहले सीजन से ही महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में चेन्नई की टीम से सुरेश रैना खेल रहे हैं। यही नहीं वह धौनी के कप्तानी में भारतीय टीम के प्रमुख हिस्सा रहे हैं। ऐसे में रैना से बेहतर धौनी की कप्तानी के बारे में कोई और नहीं बता सकता। रैना ने उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ की। 

रैना ने कहा कि धौनी की सबसे बढ़िया बात यह है कि वर्तमान की सोचते हैं। यह चीज उनको दूसरे खिलाड़ियों से अलग बना देती हैं। धौनी किसी भी हालत में पैनिक नहीं होते और कूल रखते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है। 

रैना ने उन्हें भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान से तुलना करने से साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने इसे लेकर कहा कि हर एक कप्तान का अलग-अलग  स्टाइल और सोचने का तरीका होता हैं। यह खेल को और अधिक रोचक बना देती है। धौनी की सबसे खास बात यह है कि वह मैच के हिसाब से अपनी स्ट्रेटजी बनाते हैं। इस वजह से हमारी टीम पिछले कई सालों से लगातार मैच जीतने में भी सफल हुई है। 

धौनी कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आइपीएल का खिताब जीता है। इसके अलावा चेन्नई आइपीएल के इतिहास की एकमात्र ऐसी टीम हैं, जिसने आईपीएल के हर एक सत्र में अंतिम चार में जगह बनाई है। हालांकि, स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद टीम को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। इसके बाद से 2018 में टीम ने इस खिताब को जीतकर शानदार वापसी की। रैना ने कहा कि उनकी टीम इस बार फिर से इस ट्राफी को जीतकर चार बार इस खिताब को जीतने वाली पहली टीम बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में हमारे सामने एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसे अपना लक्ष्य बनाकर खेल रहे हैं। 

रैना का आइपीएल में शानदार है। इस टूर्नामेंट में 5000 रन बनाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं। दिल्ली के खिलाफ मंगलवार को उन्होंने चेन्नई की जीत में अहम रोल अदा की। इस पिच पर जहां अन्य बल्लेबाज जूझ रहे थे, वहीं उन्होंने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेली। इस वजह से उन्हें mr ipl भी कहते हैं। रैना ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।

चेन्नई की टीम में अधिक्तर खिलाड़ी 30 वर्ष से अधिक के हैं। हालांकि, टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि उम्र मात्र एक संख्या है। रैना ने कहा कि भले ही अधिकतर खिलाड़ियों की उम्र 30 से ज्यादा है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उस पड़ाव पर है जब उम्र की वजह से उसके खेल पर प्रभाव पड़े। 

chat bot
आपका साथी