IPL 2019 MI vs CSK Qualifier 1: जब बुमराह ने कर दिया धौनी को खामोश

IPL 2019 MI vs CSK Qualifier 1 MS Dhoni को खामोश करने का काम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 11:14 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 11:41 AM (IST)
IPL 2019 MI vs CSK Qualifier 1: जब बुमराह ने कर दिया धौनी को खामोश
IPL 2019 MI vs CSK Qualifier 1: जब बुमराह ने कर दिया धौनी को खामोश

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 में महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) का बल्ला का जमकर बोल रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर पाए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धौनी क्वालीफायर में 127 के स्ट्राइक रेट से मात्र 37 रन ही बना सके। डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए फेमस धौनी मुंबई के खिलाफ कमाल नहीं कर पाए। धौनी को खामोश करने का काम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया।

आखिरी ओवर बनाए सिर्फ सात रन
धौनी ने इस आइपीएल में आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ 20 रन, तो उमेश यादव के खिलाफ 24 रन बनाए। जब बारी जसप्रीत बुमराह की आई, तो धौनी के बल्ले से आए सिर्फ 7 रन। धौनी ने इस पूरे सीजन में आखिरी के चार ओवर्स में करीब 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, लेकिन मुंबई के खिलाफ वह इन चार ओवर्स में 24 रन ही बना सके। उसमें से अगर लसिथ मलिंगा का ओवर निकाल दें, तो उन्होंने तीन ओवर्स में सिर्फ 10 रन बनाए।

कैसे किया खामोश
बुमराह ने धौनी के खिलाफ उनका ही हथियार इस्तेमाल किया। जिस यॉर्कर गेंद पर धौनी हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हैं, उसी गेंद से बुमराह ने उन्हें रोककर रखा। बुमराह ने 20वें ओवर में सिर्फ एक बॉल को छोड़कर सभी गेंद को यॉर्कर डाली। धौनी को उन्होंने चार यॉर्कर गेंदें डाली। वहीं, 18 वें ओवर में धौनी सिर्फ दो रन ही बना सके। इस ओवर में बुमराह ने यॉर्कर और शॉट पिच गेंदों का सटीक मिश्रण किया। शुरुआत में धीमा और उसके बाद आखिरी ओवर्स में तेज बल्लेबाजी की करना चेन्नई की रणनीति रही है। चेन्नई पूरे सीजन इसी प्लान के साथ खेलते आई थी, लेकिन बुमराह ने उसे फेल कर दिया।

फाइनल में पहुंच गई मुंबई
मुंबई इंडियंस आइपीएल 2019 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आइपीएल के 12वें सीजन के पहले क्वालीफायर में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने तीन बार की ही चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। मुंबई ने चेन्नई को उसी के घर में 6 विकेट से रौंदकर आइपीएल 2019 के फाइनल में जगह बनाई है, जो 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रात साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी