IPL 2019: इस खिलाड़ी को मिली ऑरेंज कैप और ये गेंदबाज है पर्पल कैप का विनर

आइपीएल के 12वें सीजन के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर एक बार फिर खिताब अपने नाम किया।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 12:15 AM (IST)
IPL 2019: इस खिलाड़ी को मिली ऑरेंज कैप और ये गेंदबाज है पर्पल कैप का विनर
IPL 2019: इस खिलाड़ी को मिली ऑरेंज कैप और ये गेंदबाज है पर्पल कैप का विनर

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 Final: आइपीएल के 12वें सीजन के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर एक बार फिर खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने चौथी बार इस लीग का खिताब जीता है। इस सीजन में जिस बल्लेबाज और गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ी है उनको मोटी रकम के साथ-साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप भी मिली। आइपीएल 2019 में बल्ले से अपनी धाक जमाने के लिए डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिली। वहीं, गेंदबाजी से विरोधी टीमों को परेशान कर विकेट चटकाने के लिए इमरान ताहिर रबादा को पर्पल कैप का अवार्ड मिला।

IPL 2019 का ऑरेंज कैप

आइपीएल के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिला है। एक साल के बैन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने आइपीएल 2019 के 12 मैचों की 12 पारियों में 69.20 के औसत और 143.86 के स्ट्राइकरेट से 692 रन बनाए हैं। इस आइपीएल में डेविड वॉर्नर के बल्ले से एक शतक और 8 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

डेविड वॉर्नर के बाद इस आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल रहे हैं। लोकेश राहुल ने 14 मैचों में 53.90 के औसत और 135.38 के स्ट्राइकरेट से 593 रन कूटे हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

IPL 2019 का पर्पल कैप

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर इमरान ताहिर के सिर सजी। इमरान ताहिर ने इस सीजन के 17 मैचों में 26 विकेट चटकाए। आइपीएल 2019 में इमरान ताहिर की इकोनमी 6.69 की रही। ताहिर ने चेन्नई के लिए दो बार 4-4 विकेट भी लिए। ताहिर आइपीएल के इतिहास में बतौर स्पिन गेंदबाज आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।

पर्पल कैप की रेस में उन्हीं के देश के और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा रहे, जिन्होंने आइपीएल के 12वें सीजन में अपनी छाप छोड़ी। कगिसो रबादा ने 12 मैचों में 25 विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम की है। आखिरी दो लीग मैच और प्लेऑफ के मुकाबलों से पहले कगिसो रबादा साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए थे क्योंकि उनको स्टिफ बैक इंजरी हुई थी। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनको स्वदेश बुला लिया था। 

chat bot
आपका साथी