IPL 2019 CSK vs RR: कैप्टन कूल को आया गुस्सा, डग आउट से निकलकर मैदान में आए

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में नो-बॉल को लेकर धौनी को गुस्सा आ गया।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 09:15 AM (IST)
IPL 2019 CSK vs RR: कैप्टन कूल को आया गुस्सा, डग आउट से निकलकर मैदान में आए
IPL 2019 CSK vs RR: कैप्टन कूल को आया गुस्सा, डग आउट से निकलकर मैदान में आए

नई दिल्ली, जेएनएन। महेंद्र सिंह धौनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर उनका गुस्सा देखनों को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में नो-बॉल को लेकर धौनी गुस्सा आ गया। चेन्नई के बैटिंग के दौरान धौनी डग आउट से निकलकर मैदान में पहुंच गए और अंपायर से जा भिड़े। हालांकि, अंत में गेंद को नो-बॉल नहीं दिया गया।

क्या था माजरा
रॉयल्स ने चेन्नई के सामने 152 रन लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए आखिरी ओवर में चेन्नई को 18 रन चाहिए थे। राजस्थान की ओर से आखिरी ओवर डालने का जिम्मा बेन स्टोक्स को मिला। बेन की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया। स्टोक्स ने ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान धौनी को आउट कर दिया। ओवर की चौथी गेंद फेंकी तो अंपायर ने पहले नो-बॉल दिया, लेकिन बाद में स्क्वायर लेग अंपायर से बात करने के बाद मना भी कर दिया। अंपायर के इस फैसले पर पहले क्रीज में मौजूद जडेजा भिड़े, फिर डग आउट में बैठे धौनी मैदान में वापस आ गए। आखिर में अंपायर ने गेंद को नो-बॉल नहीं दिया।

आखिरी बॉल पर जीती चेन्नई 

चेन्नई को आखिरी गेंद पर पर तीन रन की दरकार थी। स्टोक्स ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद लेंथ मिस कर गई। बल्लेबाजी कर रहे सैंटनर ने छक्का जड़ दिया। इस जीत के साथ चेन्नई के कुल 12 अंक हो गए। चेन्नई की इस जीत के साथ टॉप-4 के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है। धौनी ने मैच में 58 रन बनाए, जिसकी बदौलत चेन्नई यह मैच जीत पाई।

chat bot
आपका साथी