IPL 2019: आंद्रे रसेल ने बताया कि आखिरकार क्यों लगातार हार रही है केकेआर

IPL 2019 कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर संघर्ष कर रही है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 03:55 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 03:55 PM (IST)
IPL 2019: आंद्रे रसेल ने बताया कि आखिरकार क्यों लगातार हार रही है केकेआर
IPL 2019: आंद्रे रसेल ने बताया कि आखिरकार क्यों लगातार हार रही है केकेआर

कोलकाता। IPL 2019 आइपीएल के इस सीजन में केकेआर ने बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद इस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है। पिछले छह मैचों में केकेआर को लगातार हार मिली है और इसके बाद टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। टीम को लगातार मिल रही हार पर इस टीम के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा कि मैच के दौरान कुछ गलत फैसले टीम को महंगा पड़ा रहा है। केकेआर को अपना अगला मैच मुंबई के खिलाफ खेलना है और इस मैच में कार्तिक को जीत के लिए मशक्कत करनी होगी। 

केकेआर के लिए इस सीजन में 10 मैच खेलकर 406 रन बनाने वाले रसेल ने कहा कि हम गलत फैसले ले रहे हैं। अगर हम उसी को दोहराते रहे तो हम हमेशा हारते रहेंगे और हम वही बार-बार कर रहे हैं। मैं कुछ ऐसे मैचों के बारे में बता सकता हूं जहां हमें कुछ सही जगहों में गेंदबाजी करने की जरूरत थी और हम उस मैच को नियंत्रित कर सकते थे। इससे काफी फर्क आता। 

कोलकाता की टीम अब तक 11 में से सात मैच हार चुकी है और उसे सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है। ये टीम आठ अंक के साथ इस वक्त अंकतालिका में छठे स्थान पर मौजूद है। रसेल ने कहा कि हमारी समस्या बल्लेबाजी नहीं है। इस टीम की फील्डिंग भी काफी खराब है। सच कहूं तो हमारे बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर रहे हैं। हमने कुछ ऐसे स्कोर बनाए थे जिसका हमें बचाव करना चाहिए था। अब हमारी टीम इस वक्त सबसे खराब फील्डिंग कर रही है। 

इससे पहले रसेल ने अपनी बल्लेबाजी क्रम के लेकर कहा था कि वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कोच के साथ उनकी  बात भी हुई है। जब भी टीम को मेरी जरूरत होती है तो वो मेरा समर्थन करते हैं। अब वो मुझे एक फ्लोटर के तौर पर देख रहे हैं। अगर मुझे नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो ये मेरी जिम्मेदारी होगी। इस सीजन में फिलहाल को केकेआर की हालत बेहद खराब है और ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। 

chat bot
आपका साथी