IPL 2019 KKR vs DC: आंद्रे रसेल के तूफान से बच के कहां जाओगे, छक्कों की बरसात की

आंद्रे रसेल का तूफान इस बार दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर देखने को मिला। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 12:33 AM (IST)
IPL 2019 KKR vs DC: आंद्रे रसेल के तूफान से बच के कहां जाओगे, छक्कों की बरसात की
IPL 2019 KKR vs DC: आंद्रे रसेल के तूफान से बच के कहां जाओगे, छक्कों की बरसात की

 नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता की टीम ने IPL 2019 के दसवें मुकाबले की पहली पारी में 61 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि केकेआर इस मैच में ज्यादा स्कोर खड़ी नहीं कर पाएगी। इसके बाद मैदान पर आंद्रे रसेल आए और इस खिलाड़ी ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रसेल ने मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर घुनाई कर डाली। 

रसेल ने लगाए छह छक्के

केकेआर के पांच बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रसेल आए। उन्होंने आते ही दिल्ली के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी और अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए। रसेल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन की पारी खेली। रसेल ने अपनी पारी से कोलकाता के स्कोर में जान डाल दी। उनका स्ट्राइक रेट 221.43 का रहा। रसेल ने छठे विकेट के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 95 रन की मजबूत साझेदारी की। कार्तिक ने भी अर्धशतक लगाया और 50 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ 185 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अपनी इस पारी के बाद रसेल इस वक्त आइपीएल में रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए और उन्हें औरेंज कैप मिला। रसेल अपनी इस पारी के दौरान चोटिल भी हुए और उनके कंघे में हर्षल पटेल की गेंद लग गई। वो काफी देर तक दर्द में रहे बावजूद इसके उन्होंने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम की नैया को पार लगाया। आंद्रे रसेल इस वक्त आइपीएल में तीन मैचों में 15 छक्के लगा चुके हैं और सबसे आगे हैं। वहीं तीन मैचों में उन्होंने अब तक 70.50 की औसत से 159 रन बनाए हैं। 

कप्तान कार्तिक का भी दिखा दम 

दिल्ली के खिलाफ केकेआर के कप्तान कार्तिक ने भी अपना दम दिखाया और विषम परिस्थिति में उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी अहम पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने भी 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया। इस सीजन में कार्तिक ने पहला अर्धशतक लगाया। कार्तिक ने भी अपनी पारी में पांच चौके व दो छक्के लगाए। 

chat bot
आपका साथी