IPL 2019 CSK vs KKR: चेन्नई में चित हुई KKR की बल्लेबाजी, बस अकेले लड़ते रहे आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने अपनी टीम के लिए नाबाद 50 रन की पारी खेली। टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 12:06 AM (IST)
IPL 2019 CSK vs KKR: चेन्नई में चित हुई KKR की बल्लेबाजी, बस अकेले लड़ते रहे आंद्रे रसेल
IPL 2019 CSK vs KKR: चेन्नई में चित हुई KKR की बल्लेबाजी, बस अकेले लड़ते रहे आंद्रे रसेल

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 चेन्नई (CSK) की टीम के खिलाफ कोलकाता (KKR) के बल्लेबाज आइपीएल के 23वें मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। शानदार फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell) ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए 50 रन की पारी खेली और उनकी इसी पारी के दम पर केकेआर का स्कोर 108 तक पहुंच पाया। चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई के गेंदबाज पूरी तरह से कोलकाता के बल्लेबाजों पर हावी रहे। 

रसेल ने बचाई कोलकाता की लाज

इस मैच में अगर हरभजन सिंह रसेल का कैच नहीं छोड़ते तो कोलकाता की टीम शायद ही 100 का आंकड़ा छू पाती। शायद केेकेआर की किस्मत अच्छी थी कि रसेल का कैच छूट गया और फिर उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की लाज रख ली। हालांकि रसेल इस मैच में अपनी वो तूफानी पारी नहीं खेल पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन उनकी इस धैर्यभरी पारी से कोलकाता की टीम 108 रन तक पहुंच गई। रसेल ने अपनी पारी में पांच चौके व तीन छक्के लगाए। ये रसेल का इस सीजन में दूसरा अर्धशतक था। इस सीजन में अब तक रसेल ने छह मैचों में 128.50 की औसत से 257 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 212.39 का है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 17 चौके व 25 छक्के लगाए हैं। 

चेन्नई की तूफानी गेंदबाजी

धौनी की बेजोड़ कप्तानी और चेन्नई के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को सिर्फ 108 के स्कोर पर ही रोक दिया। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने तीन, हरभजन सिंह ने दो, जडेजा ने एक जबकि इमरान ताहिर ने भी दो विकेट लिए। कोलकाता को पावरप्ले में भज्जी व चहर ने ऐसा झटका दिया कि ये टीम आखिर तक उबर नहीं पाई। कोलकाता के क्रिस लिन ने शून्य, सुनील नरेन ने छह, रॉबिन उथप्पा ने 11, नीतिश राणा ने शून्य, दिनेश कार्तिक ने 19, शुभमन गिल ने नौ, पीयूष चावला ने आठ, कुलदीप यादव ने शून्य और प्रसिद्ध कृष्णा शून्य पर आउट हुए। हैरी गुरने एक रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। 

chat bot
आपका साथी