GT vs RCB Live Streaming: बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में उठा सकेंगे गुजरात बनाम आरसीबी मैच का लुत्फ

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को गुजरात के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें से आरसीबी को सिर्फ 2 में जीत नसीब हुई है जबकि 7 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। गुजरात को लास्ट गेम में दिल्ली के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Publish:Sun, 28 Apr 2024 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2024 07:00 AM (IST)
GT vs RCB Live Streaming: बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में उठा सकेंगे गुजरात बनाम आरसीबी मैच का लुत्फ
GT vs RCB: आरसीबी की भिड़ंत गुजरात के साथ होगी।

HighLights

  • गुजरात टाइटंस से होगी आरसीबी की भिड़ंत
  • प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए जीत जरूरी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की अगली भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने आखिरी मैच में इस सीजन की दूसरी जीत का स्वाद चखा। टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में से 7 में हार का मुंह देखा है। दूसरी ओर, गुजरात की कहानी भी इस साल कुछ खास नहीं रही है। गुजरात ने 9 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज की है।

IPL 2024 में GT vs RCB का मैच कब खेला जाएगा?

गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मैच 28 अप्रैल को खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?

गुजरात टाइटंस और आरसीबी (GT vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS: एक रन के पीछे अंपायर से भिड़ गए Gautam Gambhir, बीच मैच में खोया आपा; वायरल हुआ वीडियो

GT vs RCB का मैच कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

GT vs RCB मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

गुजरात टाइटंस और आरसीबी का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

GT vs RCB के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

गुजरात टाइटंस और आरसीबी के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं।

कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?

गुजरात और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और शॉट लगाना काफी आसान रहता है। हालांकि, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से इस ग्राउंड पर स्पिनर्स विकेट निकालने में सफल रहते हैं। इसके साथ ही स्पिनर्स को पिच से थोड़ी बहुत मदद भी मिलती है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में कुल 31 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 17 मैचों में मैदान मारा है। पहली पारी में एवरेज स्कोर 170 का रहा है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर गुजरात टाइंटस के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 233 रन ठोके थे।

chat bot
आपका साथी