IPL 2019 RCB vs RR: श्रेयस बोले, कोहली-एबी के विकेट लेना करियर का बेस्ट मोमेंट!

गोपाल ने अपने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट लिए। जिसकी मदद से राजस्थान ने इस आइपीएल (IPL) में अपनी पहली जीत दर्ज की।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 03:25 PM (IST)
IPL 2019 RCB vs RR: श्रेयस बोले, कोहली-एबी के विकेट लेना करियर का बेस्ट मोमेंट!
IPL 2019 RCB vs RR: श्रेयस बोले, कोहली-एबी के विकेट लेना करियर का बेस्ट मोमेंट!

जयपुर, पीटीआइ। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कमर तोड़ दी। गोपाल ने इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट को अपने क्रिकेट करियर का बेस्ट मोमेंट बताया। इस लेग स्पिनर ने मंगलवार को खेले गए आइपीएल (IPL) मैच में अपने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट लिए। जिसके चलते राजस्थान ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

मैच के बाद हुई कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए गोपाल ने कहा, 'एक ही मैच में कोहली और डिविलियर्स का विकेट लेना किसी भी युवा गेंदबाज के लिए एक सपना है। यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे अच्छा पल है और आइपीएल के सबसे बड़े क्षणों मे से एक है। वैसे तो कोई भी विकेट बड़ा विकेट होता है, लेकिन यह दोनों बड़े नाम हैं। हालांकि, मुझे खुद को शांत रखना चाहिए।'

इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने बताया कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान बनाना काफी मुश्किल काम है। आपको बस अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनी होती है, बाकि सब परिस्थिति पर निर्भर करता है।

सीनियर्स से लेते हैं सलाह

गोपाल ने कहा, 'जब आप मैदान पर उतरते हैं तो आप अपनी तैयारी के साथ आते हैं। जैसे कि पिच कैसी है, विकेट कैसा है, विरोधी टीम कैसे खेल रही है।' इस युवा गेंदबाज ने बताया कि वह टीम के सीनियर प्लेयर्स से काफी कुछ सीखते हैं। मैच के दौरान रहाणे , बटलर और स्टीव स्मिथ से बात करके उनके अनुभव का फायदा भी उठाते हैं।

रहाणे ने की तारीफ

राजस्थान के कप्तान रहाणे ने गोपाल की तारीफ करते हुए कहा कि श्रेयस ने कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट लेकर खेल का रुख ही बदल दिया। रहाणे ने कहा, 'हम कोहली और डिविलियर्स के खिलाफ उनके (गोपाल) रिकॉर्ड को जानते हैं और इसने खेल को बदल दिया। हमें लगा कि विकेट धीमा है, इसलिए मैंने सोचा कि अगर स्पिनर अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी।' 

chat bot
आपका साथी