दिनेश कार्तिक बरस पड़े अपने तेज गेंदबाजों पर, हैदराबाद के बॉलर्स से सीखने की दे दी नसीहत

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी टीम के तेज गेंदबाजों पर बरस पड़े।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 07:15 PM (IST)
दिनेश कार्तिक बरस पड़े अपने तेज गेंदबाजों पर, हैदराबाद के बॉलर्स से सीखने की दे दी नसीहत
दिनेश कार्तिक बरस पड़े अपने तेज गेंदबाजों पर, हैदराबाद के बॉलर्स से सीखने की दे दी नसीहत

कोलकाता, आइएएनएस। अपने स्पिनरों की तारीफ करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी टीम के तेज गेंदबाजों पर बरस पड़े। कार्तिक ने कहा कि उनके गेंदबाजों को हैदराबाद के गेंदबाजों से नकल बॉल सीखनी चाहिए।

हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को कोलकाता पर पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। भुवनेश्वर कुमार ने जहां तीन विकेट लिए, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टेनलेक ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि सिद्धार्थ कौल थोड़ा महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 37 रन दिए, लेकिन कुल मिलाकर इस तिकड़ी ने 12 ओवर में सिर्फ 84 रन खर्च किए थे। वहीं केकेआर के गेंदबाजों ने सात ओवर में ही 79 रन खर्च कर दिए थे। कार्तिक ने कहा कि भुवनेश्वर पहले ही कह चुके हैं कि वह नकल बॉल पर काम कर रहे हैं और आपको बल्लेबाजों को आउट करने के लिए नए रास्ते खोजने होंगे। हैदराबाद के गेंदबाज अच्छी नकल बॉल कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबले के बाद जिस तरह से हमारे तीनों स्पिनरों ने वापसी की है उसको देखना शानदार है। कार्तिक ने कहा कि मैं अपने स्पिनरों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। कोलकाता के कई फैसलो पर सवाल भी उठे जब उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल को सातवें नंबर पर और तेज गेंदबाज शिवम मावी को 15वें ओवर में गेंदबाजी पर लगाया। कार्तिक ने कहा कि हम समझते हैं कि शुभमन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, लेकिन आपको टीम की परिस्थिति को भी समझना होगा। मावी पर कार्तिक ने कहा कि मैं मावी से गेंद कराना चाहता था, लेकिन उस वक्त स्पिनर बेहद अच्छा कर रहे थे। ऐसे में उस वक्त मावी को लगाना ठीक नहीं होता।

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी