Abhishek Sharma Fifty: मॉडल सुसाइड केस में बुरी तरह फंसे, लेकिन फिर भी नहीं हारी हिम्मत; ठोका IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 16 गेंदों पर तूफानी पचासा ठोका। अभिषेक ने हैदराबाद टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाया। शानदार शुरुआत करते हुए 7 ओवर में हैदराबाद की टीम ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया था। अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Publish:Wed, 27 Mar 2024 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 09:52 PM (IST)
Abhishek Sharma Fifty: मॉडल सुसाइड केस में बुरी तरह फंसे, लेकिन फिर भी नहीं हारी हिम्मत; ठोका IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक
Abhishek Sharma ने 16 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से ट्रेविस हेड ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 18 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया और ये इस मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बना, लेकिन कुछ ही देर बाद हैदराबाद के बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने उनक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। 273 के स्ट्राइक रेट से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई।

Abhishek Sharma ने 16 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर तूफानी पचासा ठोका। उन्होंने हैदराबाद टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाया। शानदार शुरुआत करते हुए 7 ओवर में हैदराबाद की टीम ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया था। 

अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने महज 23 गेंद में 63 रन की पारी खेली। इससे पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में फिफ्टी ठोकी। हेड ने 24 गेंद में 62 रन की पारी खेली। हेड के रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद अभिषेक का बल्ला गरजा और उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

यह भी पढ़ें: SRH vs MI: 6,6,4,4,4,6,6,4...अपना डेब्यू मैच नहीं भूल पाएगा MI का यह तेज गेंदबाज, ट्रेविस और अभिषेक ने बिगाड़ दी लाइन लेंथ

उनके अलावा हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अंत में कोई कसर नहीं छोड़ी और 80 रन की पारी के लिए महज 34 गेंदे ही खर्च की। ऐसे में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की टीम ने मुंबई के सामने 278 रन का विशाल स्कोर बनाया।

MI के खिलाफ सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी

पैट कमिंस (KKR)- 14 गेंद

अभिषेक शर्मा (SRH)- 16 गेंद

ऋषभ पंत (DC)- 18 गेंद

ट्रेविस हेड (SRH)- 18 गेंद

अंजिक्य रहाणे (CSK)- 19 गेंद

मॉडल तानिया सिंह सुसाइड केस में बुरी तरह फंसे थे Abhishek Sharma

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा सूरत की मॉडल तानिया सिंह (Tania Singh Suicide Case) सुसाइड केस में बुरी तरह फंसे थे। उन्हें सूरत पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। मामले की शुरुआती जांच में ये सामने आया था कि तानिया ने आखिरी कॉल अभिषेक को किया था। तानिया ने एक महीने पहले 19 फरवरी को अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। इस दौरान इस केस के दौरान पता चला था कि तानिया और अभिषेक शर्मा रिलेशनशिप में थे।

chat bot
आपका साथी