अपने 250वें टी20 मैच में डीविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, इस सीजन में लगाया पांचवां अर्धशतक

एबी ने हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का पांचवां अर्धशतक लगाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 06:58 PM (IST)
अपने 250वें टी20 मैच में डीविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, इस सीजन में लगाया पांचवां अर्धशतक
अपने 250वें टी20 मैच में डीविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, इस सीजन में लगाया पांचवां अर्धशतक

 नई दिल्ली, जेएनएन। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर का 250वां टी20 मैच खेला। ये मैच एबी के लिए यादगार बन गया। इस मैच में ना सिर्फ उन्होंने बेहतरीन पारी खेली बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाकर आइपीएल के इस सीजन नें प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को भी बरकरार रखा। 

एबी के लिए खास रहा ये मैच

एबी डीविलियर्स के लिए आइपीएल 2018 का 51वां मैच बेहद खास रहा। ये उनके करियर का 250वां टी20 मैच था। उन्होंने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को लिए जबरदस्त योगदान दिया साथ ही इस आइपीएल में उन्होंने अपना पांचवां अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 39 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 176.92 का रहा। एबी ने तीसरे विकेट के लिए मोइन अली के साथ मिलकर 107 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को 218 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मोइन अली ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और एबी से साथ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर ही आरसीबी ने हैदराबाद को जीत के लिए 219 रन का पहाड़ सा लक्ष्य दिया और 14 रन से मैच जीत लिया। 

एबी का आइपीएल 2018 में प्रदर्शन

आरसीबी के लिए इस आइपीएल में एबी ने अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस आइपीएल में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 427 रन निकले हैं। उन्होंने 11 मैचों में पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। एबी ने इस आइपीएल में अब तक 53.37 की औसत से रन बनाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 177.91 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन रहा है। एबी ने आइपीएल मे कुल 140 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 3900 रन है्। 

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी