IND vs NZ: 'मुझे लगा था हम हार जाएंगे', प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद Daryl Mitchell ने दिया चौंकाने वाला बयान

Daryl Mitchell Man of the Match IND vs NZ 1st T20। भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड टीम को 21 रनों से जीत मिली। इस मैच के बाद डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 27 Jan 2023 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2023 12:40 AM (IST)
IND vs NZ: 'मुझे लगा था हम हार जाएंगे', प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद Daryl Mitchell ने दिया चौंकाने वाला बयान
Daryl Mitchell, Man Of the match, IND vs NZ 1st T20

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs NZ 1st T20, Daryl Mitchell। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Match) के बीच रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड टीम ने पहला मैच 21 रनों से अपने नाम किया। इस मैच के बाद डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए 'प्लयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

Daryl Mitchell बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', दिया यह बयान

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20) के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 21 रनों से जीत हासिल हुई। बता दें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

उन्होंने मैच में 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसमें 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। डेरेल मिशेल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने आगे कहा,

''ऐसे स्कोर में योगदान देना अच्छा है जो हमें गेम जीतने में मदद करता है। मुझे लगा कि अंत में लड़कों ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह काफी खास थी। बाकी टी20 सीरीज में कुछ लय हासिल करना अच्छा है। जो लोग जल्दी गए उन्होंने कहा कि स्पिन के खिलाफ मुश्किल प्रकृति के कारण यह काफी मुश्किल था।''

साझेदारी बनाना मेरा काम था- डेरिल मिशेल

इसके साथ ही डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने आगे कहा, “कॉनवे के आउट होने के बाद एक साझेदारी बनाना और फिर अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेना मेरा काम था। मेरे लिए यह वास्तव में स्पष्ट है, जितना संभव हुआ मैंने अपना बेस्ट दिया ,टी 20 क्रिकेट में हर बार ऐसा नहीं होता है, लेकिन यह हमेशा अच्छा होता है जब आप बीच में कुछ आउट करते हैं।''

बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने अर्शदीप सिंह की जमकर पिटाई की। आखिरी ओवर में कुल 27 रन बने और यहीं से मैच का रुख बदल गया।

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव भारत को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन सुरेश रैना और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ 1st T20: वाशिंगटन सुंदर का तूफानी अर्धशतक गया बेकार, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता पहला टी20 मैच

chat bot
आपका साथी