World Cup 2019 की विजेता इंग्लैंड के ऊपर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ रुपये

World Cup 2019 Winner England Prize Money इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 को इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया है। वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम पर पैसों की बारिश हुई है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 01:21 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 01:23 AM (IST)
World Cup 2019 की विजेता इंग्लैंड के ऊपर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ रुपये
World Cup 2019 की विजेता इंग्लैंड के ऊपर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ रुपये

 नई दिल्ली, जागरण स्पेशल। ICC Cricket World Cup 2019 Winner England Prize Money: इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 का समापन 14 जुलाई को हो गया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सुपर ओवर में इंग्लैंड ने कीवी टीम को हरा दिया। इसके बाद टीम पर पैसों की बारिश हुई है।

वर्ल्ड कप 2019 के लिए आइसीसी और क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजकों की करीब 70 करोड़ की इनामी राशि दांव पर थी। वहीं, वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंग्लैंड को इस राशि में से करीब 30 करोड़ रुपये मिले हैं। इन 30 करोड़ में फाइनल जीतने पर मिलने वाले करीब 28 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। वहीं, लीग फेज के 6 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम को 1.68 करोड़ रुपये मिले हैं। 

70 करोड़ रुपये में से वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड को इस राशि में से 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 28 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं, इस खिताब की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड पर भी पैसों की बारिश हुई। आइसीसी के मुताबिक वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल हारने वाली टीम न्यूजीलैंड को 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा 1.54 करोड़ रुपये टीम को लीग फेज में जीतने के भी मिले हैं। 

लंदन के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुए इस फाइनल की विजेता टीम इंग्लैंड को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 4 मिलियन डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये) का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 5.5-5.5 करोड़ रुपये दिए गए। क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा इनामी राशि दांव पर है।

वर्ल्ड कप 2019 की पुरस्कार राशि (रुपये में)

वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड को 28 करोड़ रुपए, एक ट्रॉफी और खिलाड़ियों को विनर बैज

वर्ल्ड कप 2019 की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड को 14 करोड़ रुपए और खिलाड़ियों रनरअप बैज

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल हारने वाली टीमें

वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल की उपविजेता टीम भारत को करीब 5.5 करोड़ रुपये 

वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल की उपविजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को करीब 5.5 करोड़ रुपये 

chat bot
आपका साथी