गुरुवार से होगी महिला टी-20 विश्व 2020 की टिकट की बिक्री, 21 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च 2020 के बीच खेला जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:58 PM (IST)
गुरुवार से होगी महिला टी-20 विश्व 2020 की टिकट की बिक्री, 21 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
गुरुवार से होगी महिला टी-20 विश्व 2020 की टिकट की बिक्री, 21 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
दुबई, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप के टिकट इस प्रतियोगिता के शुरू होने से एक साल पहले गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। आइसीसी ने कहा कि क्रिकेट प्रशंसक फाइनल सहित महिलाओं के सभी 23 मैचों के टिकट टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट टी20व‌र्ल्डकप.कॉम से खरीद सकते हैं।

महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च 2020 के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे, जबकि फाइनल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमसीजी पर होगा।

दुनिया की चोटी की 10 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जिनके बीच ऑस्ट्रेलिया के छह शहरों में मैच खेले जाएंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी