सबसे बड़ी चुनौतीः क्या इस कलंक को धो पाएगी टीम इंडिया?

बेशक धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम को हर भारतीय देखकर गर्व महसूस करता हो, आखिर प्रकृति के मनोरम नजारों के बीच ये भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 12:08 PM (IST)
सबसे बड़ी चुनौतीः क्या इस कलंक को धो पाएगी टीम इंडिया?

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। बेशक धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम को हर भारतीय देखकर गर्व महसूस करता हो, आखिर प्रकृति के मनोरम नजारों के बीच ये भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जो है....लेकिन सर्द हवाओं और गजब के नजारों के बीच एक ऐसा कलंक भी है जो भारतीय टीम को अब मिटाना ही होगा। जब शुक्रवार को भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का चौथा वनडे खेलने उतरेगी तो उसके सामने उस कलंक को धोने की कड़ी चुनौती होगी।

- क्या है वो कलंकः

दरअसल, पिछले साल 27 जनवरी की तारीख थी वो। बड़ी उम्मीदों के साथ इस खूबसूरत मैदान पर भारतीय टीम पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी थी। सामने थी इंग्लैंड की टीम। मैदान खचाखच भरा था, आखिर एक नए मैदान का शुभारंभ जो था.....लेकिन इस खूबसूरत मैदान पर घरेलू टीम के लिए पहला नतीजा खूबसूरत नहीं निकला। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को उस मैच में 7 विकेट से करारी हार दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसे इयन बेल (नाबाद 113) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। वो भी सिर्फ 47.2 ओवर में। जाहिर है कि धर्मशाला के घरेलू फैंस एक बार फिर नजरें लगाए बैठे होंगे कि वो अपने देश की टीम को यहां पहली बार जीतता हुआ देख सकें।

- इस बार कैसी है पिच?:

चौथे वनडे मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एचपीसीए के क्यूरेटर सुनील चौहान सेंटर पिच को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि पिच तेज और उछालभरी होगी। उन्होंने कहा कि, 'यह दिल्ली की विकेट से बिल्कुल अलग होगी। हमारा लक्ष्य एक ऐसी विकेट उपलब्ध करवाना है, जहां 100 ओवर का खेल अच्छी तरह हो सके।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी