वनडे टीम में बिशू को नहीं मिला मौका

सेंट जोंस [एंटीगा]। वेस्टइंडीज ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू को 29 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी जबकि जेसन मोहम्मद और सुनील नरेन को इसमें शामिल किया गया।

By Edited By: Publish:Thu, 17 Nov 2011 03:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2011 03:01 PM (IST)
वनडे टीम में बिशू को नहीं मिला मौका

सेंट जोंस [एंटीगा]। वेस्टइंडीज ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू को 29 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी जबकि जेसन मोहम्मद और सुनील नरेन को इसमें शामिल किया गया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद और लेग स्पिनर नरेन वेस्टइंडीज की उस टीम में जगह बनाने वाले नए चेहरे हैं, जिसने भारत के मौजूदा दौरे से पहले बांग्लादेश का दौरा किया था। मौजूदा टेस्ट सीरीज की वेस्टइंडीज टीम में खेल रहे तेज गेंदबाज फिदेल एडव‌र्ड्स ने दो साल से ज्यादा समय से कोई भी वनडे नहीं खेला है और उन्हें भी डेरेन सैमी की अगुवाई वाली टीम से बाहर रखा गया है। टीम में पूर्व कप्तान क्रिस गेल और आलराउंडर ड्वेन ब्रावो शामिल नहीं है। मोहम्मद और नरेन ने हाल में हुई क्षेत्रीय सुपर 50 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई। इसमें 25 वर्षीय मोहम्मद को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया है, जबकि नरेन को गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कर्टली एंब्रोस ट्राफी दी गई थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता रोबर्ट हेनेस ने कहा कि सुपर 50 में शानदार प्रदर्शन ने मोहम्मद के चयन में अहम भूमिका अदा की। हेनेस ने कहा, सुपर 50 में जेसन काफी परिपक्व खिलाड़ी की तरह खेला और उसने मुश्किल पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की।

टीम इस प्रकार है: डेरेन सैमी [कप्तान], एड्रियन बराथ, डेरेन ब्रावो, डेंजा हयात, एंथोनी मार्टिन, जेसन मोहम्मद, सुनील नरेन, किरोन पोलार्ड, कीरन पावेल, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, केमर रोच, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुअल्स और लेंडेल सिमंस।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी