आइए जानें, भारत की शानदार जीत के बाद इन धुरंधरों ने क्या कहा

बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही एजबेस्टन [बर्मिघम] की पिच पर गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन तथा अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की बड़ी शतकीय साझेदारी से भारत ने मंगलवार को चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड को 117 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 09:58 AM (IST)
आइए जानें, भारत की शानदार जीत के बाद इन धुरंधरों ने क्या कहा

बर्मिघम। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही एजबेस्टन [बर्मिघम] की पिच पर गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन तथा अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की बड़ी शतकीय साझेदारी से भारत ने मंगलवार को चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड को 117 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टीम की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि 'पहले मैच को देखते हुए, हमारा प्रदर्शन बेहतर ही हुआ है। जीत के बाद आराम करने की प्रवृति होती है, लेकिन हम बेहतर ही हुए और हमने परफैक्ट खेल दिखाया। सीम गेंदबाजों ने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की और यह हमारे लिए अहम था, क्योंकि मुझे लगा था कि इस पर गेंद ज्यादा टर्न होगी। तेज गेंदबाजों ने हमारे लिए मैच की लय बनाई, क्योंकि उन्होंने विकेट हासिल किए और जब स्पिनर आए तो बल्लेबाज दबाव में थे।'

वहीं, मैच ऑफ द मैच रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा कि 'जब आप 100 रन बनाते हो और टीम जीत जाती है तो यह सचमुच शानदार लगता है। हालांकि मैच जीतने का श्रेय गेंदबाजों को भी जाता है। कुछ मैचों के बाद मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मैं क्रीज पर जमे रहने पर फोकस कर रहा था। धवन के लिए सचमुच खुश हूं, उसने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह बहुत विशेष थी।'

उधर, इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि 'आज बहुत कठिन दिन था। खेल में इतनी तेजी से बदलाव होता है। अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल पाना निराशाजनक है। हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। भारत ने निश्चित रूप से बेहतरीन बल्लेबाजी की, बेहतर क्षेत्ररक्षण किया और शानदार गेंदबाजी की। लगातार तीन मैच गंवाना और इस तरीके से हारना हमेशा ही कठिन होता है। मोइन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वह एकमात्र खिलाड़ी था जिसने आज अच्छा खेल दिखाया।'

भारत ने 24 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती

धौनी के नाम दर्ज हुआ एक और रिकार्ड

chat bot
आपका साथी