अकरम ने दी पाक क्रिकेटरों को ऐसी सलाह जिसे सुन चौंक जाएंगे आप

पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम ने टीम के खिलाड़ियों को एेसी सलाह दे डाली है जिसे सुनकर आप यकीनन चौंक जाएंगे।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 10 Jun 2016 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jun 2016 02:40 PM (IST)
अकरम ने दी पाक क्रिकेटरों को ऐसी सलाह जिसे सुन चौंक जाएंगे आप

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इंग्लैंड जानेे की तैयारी कर रही है, जहां उसे 14 जुलाई से चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने मोहम्मद आमिर की वापसी को टीम के लिए अच्छा बताया है। आमिर ने माना था कि 2010 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने जानबुझ कर नो बॉल फेंकी थी। इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था और पांच साल का बैन भी लगा था, जो पिछले साल खत्म हो गया है। अब वे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। आमिर को ब्रिटेन से वीजा भी मिल गया है।

अंपायर ने दिया ऐसा डिसीजन गुस्साए क्रिकेटर ने फेंक मारा स्टम्प

बहरहाल, अकरम ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, कि पाकिस्तानी गेंदबाजों को बहुत सारी बिरयानी नहीं खाना चाहिए। इससे वे लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जमे रह पाएंगे।

अकरम ने बीती 3 जून को अपना 50वां जन्मदिन मनाया है। इस महान गेंदबाज ने 1984 से 2003 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और 414 टेस्ट और 502 वनडे विकेट लिए है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी