विराट कोहली की अहम सलाह से बनी रिकॉर्ड साझेदारी : रहाणे

अजिंक्य रहाणे को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक चूकने से निराशा अवश्य हुई, लेकिन अपनी 188 रनों की पारी से वे बेहद खुश हैं। रहाणे ने कहा, कोहली से मिल रही सलाह आई काम।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 09 Oct 2016 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 Oct 2016 06:42 PM (IST)
विराट कोहली की अहम सलाह से बनी रिकॉर्ड साझेदारी : रहाणे

इंदौर। अजिंक्य रहाणे को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक चूकने से थोड़ी निराशा अवश्य हुई, लेकिन अपनी 188 रनों की पारी से वे बेहद खुश हैं। रहाणे के अनुसार क्रीज पर कप्तान विराट कोहली से मिल रही सलाह इस रिकॉर्ड तिहरी शतकीय साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।

होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन के खेल के बाद रहाणे ने कहा, मैं और विराट पूरे समय क्रीज पर चर्चा कर रहे थे। मैं पहले दिन संघर्ष कर रहा था, क्योंकि कीवी गेंदबाज योजनाबद्ध ढंग से मुझे गेंदबाजी कर रहे थे, ऐसे समय में विराट ने मुझे संयम के साथ क्रीज पर समय गुजारने को कहा। आज भी हमने रणनीति बनाई कि मैं शतक पूरा करने तक संयम के साथ खेलूंगा और फिर गेंदबाजों पर दबदबा बनाऊंगा। मैंने शतक पूरा करने के बाद स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक शॉट्सा खेले।‘

रहाणे ने कहा, मुझे इस बात का लाभ मिला कि विराट दूसरे छोर पर थे। उन्हें करियर का दूसरा दोहरा शतक बनाते हुए देखना यादगार रहा। वे कप्तान और बल्लेबाज के रूप में लगातार बेहतर होते जा रहे हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। मुझे इस बात का अफसोस रहेगा कि मैं दोहरे शतक के इतने करीब आकर चूका, लेकिन मैं अपनी पारी से खुश हूं। हमने रिकॉर्ड 365 रनों की भागीदारी की जो खुशी की बात है।

रहाणे ने कहा, दूसरे दिन के अंत में पिच पर गेंद टर्न होना शुरू हो गई है और अब तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को इसका लाभ मिल सकता है, लेकिन उन्हें संयम बरतते हुए लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करते रहना होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी