विराट कोहली ने बताया कैसे पड़ा उनका नाम 'चीकू' और फिर Dhoni ने इसे कैसे कर दिया फेमस

Virat Kohli nick name Cheeku विराट कोहली का निक नेम चीकू कैसे पड़ा इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। बचपन में उनका ये नाम नहीं था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 10:00 PM (IST)
विराट कोहली ने बताया कैसे पड़ा उनका नाम 'चीकू' और फिर Dhoni ने इसे कैसे कर दिया फेमस
विराट कोहली ने बताया कैसे पड़ा उनका नाम 'चीकू' और फिर Dhoni ने इसे कैसे कर दिया फेमस

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली ने केविन पीटरसन को इंस्टाग्राम पर दिए लाइव इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिरकार किस तरह से उनका नाम चीकू पड़ा और फिर Dhoni ने उनके नाम को किस तरह से और फेमस कर दिया। कोरोना महामारी की वजह से चल रही टेंशन के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन इन दिनों क्रिकेटर्स का इंटरव्यू कर रहे हैं और इस कड़ी में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर लाइव इंटरव्यू किया। 

इस इंटरव्यू के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कई दिलचस्प मसलों पर चर्चा हुई पीटरसन ने विराट से कई सवाल पूछे। विराट कोहली को पूरी दुनिया चीकू के नाम से भी जानती है और उनका ये नाम पड़ने की कहानी काफी दिलचस्प है। पीटरसन और विराट की बातचीत के दौरान ये बात सामने आई कि किस तरह से विराट का नाम चीकू पड़ा और ये बाद में किस तरह से काफी फेमस हो गया। 

पीटरसन ने विराट से पूछा कि आपका नाम चीकू कैसे पड़ा तो इस सवाल को सुनते ही विराट कोहली हंस पड़े। उन्होंने बताया कि एक बार दिल्ली की टीम मुंबई में रणजी मैच खेल रही थी। दिल्ली की टीम में उस वक्त वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास और रजत भाटिया जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। विराट ड्रेसिंग रूम उन खिलाड़ियों के साथ शेयर करके काफी खुश थे। एक दिन शाम को मैच के बाद जब वो बाल करवाकर नए लुक के साथ होटल लौटे तो वहां सबसे पूछा कि ये कैसा लग रहा है। इस पर टीम के सहायक कोच अजित चौधरी ने कहा कि तुम चीकू लग रहे हो और तब से मेरा नाम चीकू पड़ गया। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये नाम काफी पसंद है और उन्हें इससे बुलाया जाना बुरा भी नहीं लगता। 

वहीं विराट ने बताया कि उनका ये नाम महेंद्र सिंह धौनी की वजह से खूब फेमस हो गया। दरअसल मैच के दौरान धौनी अक्सर विकेट के पीछे से उन्हें बार-बार चीकू-चीकू कहकर बुलाते थे। इसके बाद से ही उनका ये नाम और ज्यादा मशहूर हो गया। सच कहें तो धौनी ने ही उनके इस नाम को मशहूर कर दिया। 

chat bot
आपका साथी