टेस्ट कप्तान विराट ने छीन ली पाकिस्तान से आइसीसी चैंपियनशिप गदा

टेस्ट कप्तान विराट ने छीन ली पाकिस्तान से आइसीसी चैंपियनशिप गदा

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 11 Oct 2016 02:47 PM (IST) Updated:Wed, 12 Oct 2016 07:59 AM (IST)
टेस्ट कप्तान विराट ने छीन ली पाकिस्तान से आइसीसी चैंपियनशिप गदा

इंदौर। भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है। इसके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की चैंपियनशिप गदा पर भी कब्जा जमा लिया है, जो अब तक पाकिस्तान के पास थी।

आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा का निर्माण 2001 में 30000 पाउंड की राशि से किया गया था और यह ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम के पास रहती है। सोने और चांदी जैसी धातुओं से मिलकर निर्मित ये गदा टेस्ट क्रिकेट की शुद्धता और प्रतिष्ठा बताता है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी