विराट फिर बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, हार्दिक को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच गए है

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 02:23 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 02:30 PM (IST)
विराट फिर बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, हार्दिक को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम
विराट फिर बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, हार्दिक को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

 नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में हुए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 203 रन से हराकर सीरीज में शानदार वापसी की। हालांकि भारत की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे लेकिन नंबर वन रहे कप्तान विराट कोहली।

इस मैच में कोहली ने पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ना केवल टीम इंडिया ने जीत दर्ज की बल्कि विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच गए है। इस बार विराट ने अपने टेस्ट करियर में ज्यादा 937 पॉइंट हासिल किए। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ तो पीछे छोड़ा।

विराट पहले टेस्ट मैच के बाद भी इस रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुए थे लेकिन दूसरे टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन अब तीसरे टेस्ट के बाद वह दोबारा नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के 937 अंक है, सबसे ज्यादा अंक के मामले में वह 11वें स्थान पर है। वहीं भारत की तरफ से वह सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज है। उनसे पहले सुनील गावस्कर 916 अंक हासिल कर चुके थे लेकिन विराट ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। साल 1948 में उन्होंने 961 पॉइंट हासिल किए थे। इसका बाद नंबर आता है बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले स्टीव स्मिथ का, साल 2017 में एक समय स्मिथ के 947 अंक थे। हालांकि विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज है। 

हार्दिक को हुआ जबरदस्त फायदा

तीसरे टेस्ट में गेंद और बल्ले से शानदर प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वही गेंदबाजी में उन्होंने 23 स्थान की छलांग लगा कर 51वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी वह 27 स्थान की छलांग लगा 17वां स्थान पर पहुंच गए।

टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक

 961- डॉन ब्रेडमैन (1948)

947- स्टीव स्मिथ (2017)

945- लेन हैटन (1954)

942- जैक होब्स (1912)

942-  रिकी पोटिंग ( 2006)

941- पीटर मे (1956)

938- क्लाइड वॉलकॉट (1955)

938- गैरी सोबर्स (1967)

928- विवियन रिचर्ड्स (1981)

938- कुमार संगाकारा (2007)

938- विराट कोहली ( 937)

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी