कप्तान कोहली की दाढ़ी के इंश्योरेंस पर साथी खिलाड़ियों ने किए कमेंट, विराट ने दिया ये जवाब

कोहली आइपीएल के दौरान लगी कंधे की चोट के चलते काउंटी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्हें जून महीने में काउंटी क्रिकेट में सरे का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन वे इन दिनों आराम कर रहे हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 01:39 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 04:51 PM (IST)
कप्तान कोहली की दाढ़ी के इंश्योरेंस पर साथी खिलाड़ियों ने किए कमेंट, विराट ने दिया ये जवाब
कप्तान कोहली की दाढ़ी के इंश्योरेंस पर साथी खिलाड़ियों ने किए कमेंट, विराट ने दिया ये जवाब

मुंबई, जेएनएन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर हों या मैदान पर न हों, लेकिन वो सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले दो-तीन दिनों से वो अपनी दाढ़ी का बीमा कराने को लेकर चर्चा में हैं। इस बात की अटकलें जोरों पर हैं कि विराट ने अपनी दाढ़ी का इंश्योरेंस करवा लिया है। वैसे इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई थी।

विराट का यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्‍वीट कर कप्तान के ‍मजे लिए थे। राहुल ने कैप्शन दिया था, 'मुझे मालूम था कि आप दाढ़ी के प्रति जुनूनी हो, लेकिन अब आपकी दाढ़ी के इंश्योरेंस कराने से जुड़ी खबरमेरी थ्योरी को सही साबित कर रही है।'

Haha, I knew you were obsessed with your beard @imVkohli but this news of you getting your beard insured confirms my theory. 😂😂 pic.twitter.com/cUItPV8Rhy

— K L Rahul (@klrahul11) June 8, 2018

जहां कुछ लोग इसे विराट का प्रमोशनल स्टंट मानकर चल रह हैं, वहीं विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथी खिलाड़‍ियों ने इस मामले में सोशल मीडिया पर कमेंट किए।

Just heard @imVkohli got his beard insured. The story between the legend and his beard continues! Always seen him protective about it, but didn’t expect this. #ViratBeardInsurance — Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 9, 2018

 स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिखा, मैंने सुना कि विराट ने दाढ़ी का इंश्योरेंस करवा लिया है। इस महान क्रिकेटर और उनकी दाढ़ी की कहानी जारी है। उन्हें हमेशा अपनी दाढ़ी के प्रति बेहद सचेत ‍देखा गया हैं।

The captain of all things cool both on and off the field! Curious to find out what this is all about 😁 #viratinsuresbeard

— Umesh Yaadav (@y_umesh) June 8, 2018

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ट्‍वीट किया, कप्तान को मैदान के अंदर तथा बाहर दोनों जगह कूल देखा गया है। मैं इस खबर के बारे में जानने को बेताब हूं।

The talk around my beard is quite entertaining. @klrahul11, @buntysajdeh, @yuzi_chahal, @y_umesh it's popcorn time boys 😂 #ViratBeardInsurance

— Virat Kohli (@imVkohli) June 9, 2018

इस मामले में पहली बार कोहली का कमेंट आया, लेकिन उससे भी स्थिति साफ नहीं हुई है। कोहली ने ट्‍वीट कर दाढ़ी के इंश्योरेंस संबंधी चर्चा को रोमांचक बताया। उन्होंने केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव से कहा कि यह पॉपकार्न का टाइम है।

कोहली आइपीएल के दौरान लगी कंधे की चोट के चलते काउंटी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्हें जून महीने में काउंटी क्रिकेट में सरे का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन वे इन दिनों आराम कर रहे हैं। बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका 15 जून को फिटनेस टेस्ट होगा। भारतीय टीम को 14 जून से बेंगलुरु में ही अफगानिस्तान का टेस्ट क्रिकेट में सामना करना है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी