देखिए, विराट कोहली ने जवानों को कैसे दीं दीवाली की शुभकामनाएं

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दीवाली के पर्व पर भी घर से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों के प्रति हमदर्दी जताई।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 02:55 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 11:40 AM (IST)
देखिए, विराट कोहली ने जवानों को कैसे दीं दीवाली की शुभकामनाएं

कोलकाता, आइएएनएस : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दीवाली के पर्व पर भी घर से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों के प्रति हमदर्दी जताई।

कोहली ने ट्वीट किया, 'मैं विराट कोहली, इस दीवाली पर अपने जवानों को शुभकामनाएं देता हूं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ करें। मुझे पता है कि परिवार से दूर रहने का क्या मतलब होता है। आप जिस तरह देश की रक्षा कर रहे हैं वह सराहनीय है। मेरे जवान भाइयों विश्वास रखिए मैं और पूरा देश हमेशा आपके साथ है।'

Whenever you see a jawan, salute them. We get to celebrate festivals & live in peace because of them. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 #Sandesh2Soldiers pic.twitter.com/ncdZZ9qy9D

— Virat Kohli (@imVkohli) October 27, 2016

कोहली ने साथ ही देशवासियों से जवानों का सम्मान करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, 'जहां भी कोई सैनिक दिखे उसे सलामी दें। हम शांतिपूर्वक त्योहारों का लुत्फ उठा पाते हैं, क्योंकि वे हमारी रक्षा में लगे रहते हैं। जय हिंद।'

पढ़ें- जारी है विराट कोहली का जलवा, अब वनडे में पहुंचे इस आंकड़े के पार

पढ़ें- कुछ इस तरह विराट कोहली ने बुमराह का उड़ाया मज़ाक, धौनी ने भी लिया पूरा मज़ा

chat bot
आपका साथी