इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के लिए खास है विशाखापत्तनम टेस्ट, जानिए क्या है वजह

सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली और इंग्लैंड के जो रूट के लिए भी खास बन गया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 17 Nov 2016 09:37 AM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2016 12:26 PM (IST)
इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के लिए खास है विशाखापत्तनम टेस्ट, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज़ का दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम के लिए खास बन गया, क्योंकि ये इस मैदान पर होने वाला पहला टेस्ट है। इसके साथ ही ये मुकाबला दो दिग्गज़ खिलाड़ियों विराट कोहली और इंग्लैंड के जो रूट के लिए भी खास बन गया। क्योंकि ये मैच इन दोनों ही बल्लेबाज़ों का 50वां टेस्ट मैच है और दोनों ही दिग्गज इस मैच में जीत दर्ज़ कर इसे यादगार बनाना चाहेंगे।

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से वे अभी तक कुल 49 टेस्ट मैचों में 46.11 की औसत से 3643 रन बना चुके हैं। इसमें 13 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ विराट ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 24.17 के औसत से 411 रन उनके नाम पर दर्ज हैं। यही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13 शतक जड़ चुके विराट इंग्लैंड के खिलाफ अब तक महज एक शतक बना पाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ जो रूट ने अभी तक कुल 49 टेस्ट मैचों में 53.55 की औसत से 4231रन बना चुके हैं। इसमें 11 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल है। भारत के खिलाफ तो इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। रूट ने अब तक भारत के खिलाफ खेले 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 92.37 के औसत से 739 रन उनके नाम पर दर्ज हैं। यही नहीं, वो भारत के खिलाफ 3 शतक 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।

विराट कोहली भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेलने वाले 28वें क्रिकेटर बन गए। उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना और किरण मोरे (49-49 टेस्ट) को पीछे छोड़ा। इस सूची में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 200 टेस्ट मैचों के साथ शीर्ष पर हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी