Ranji Trophy 2019: विदर्भ बना चैंपियन, सौराष्ट्र को हरा लगातार दूसरी बार जीता खिताब

Ranji Trophy 2019: डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 78 रन से हराकर एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 12:17 PM (IST)
Ranji Trophy 2019: विदर्भ बना चैंपियन, सौराष्ट्र को हरा लगातार दूसरी बार जीता खिताब
Ranji Trophy 2019: विदर्भ बना चैंपियन, सौराष्ट्र को हरा लगातार दूसरी बार जीता खिताब

नागपुर, जेएनएन। डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने (Ranji Trophy 2019) फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 78 रन से हराकर एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है। विदर्भ ने पिछले साल दिल्ली को हराकर खिताब जीता था जबकि सौराष्ट्र की टीम 2015-16 के फाइनल में मुंबई से हारी थी।

सरवटे रहे जीत के हीरो

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की पूरी टीम 58.4 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही ढेर हो गई। बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे विदर्भ के लिए स्टार थे, जिन्होंने दूसरी पारी में अपने 24 ओवरों में छह विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 98 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

Vidarbha defeat Saurashtra by 78 runs in the Ranji Trophy final

Lift back-to-back Ranji Trophy titles 👏👏 pic.twitter.com/km0LASmN4S

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) 7 फ़रवरी 2019

Vidarbha Won by 78 Run(s) (Winners) #VIDvSAU @paytm #RanjiTrophy #Final Scorecard:https://t.co/J0U6yB7u1Z— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) 7 फ़रवरी 2019

फाइनल में फ्लॉप रहे पुजारा

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत में शानदार भूमिका निभाई, सौराष्ट्र के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए।

संक्षिप्त स्कोर:

विदर्भ: 312 और 200

सौराष्ट्र: 307 और 127, 58.4 ओवर में (विश्वराज जडेजा 52, आदित्य सरवटे (6/59)

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी