U-19 World Cup: Musheer Khan ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में जमाई धाक, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चौके-छक्‍के की बरसात करके जड़ा शानदार शतक

अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर खान (Musheer Khan) ने बल्ले से तबाही मचाते हुए न्यूजीलैंड (India vs New Zeland U19) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस शतक के साथ मुशीर ने एक बड़ी उपल्ब्धि हासिल कर ली हैं। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो बार शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा शिखर धवन ने किया था।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Publish:Tue, 30 Jan 2024 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2024 05:59 PM (IST)
U-19 World Cup: Musheer Khan ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में जमाई धाक, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चौके-छक्‍के की बरसात करके जड़ा शानदार शतक
अंडर-19 वर्ल्ड कप में Musheer Khan का जलवा, ठोका तूफानी शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Musheer Khan Century: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है, जिसमें मुशीर खान (Musheer khan) ने बल्ले से धमाका करते हुए तूफानी शतक ठोक डाला हैं। बता दें कि मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं।

दोनों ही भाइयों ने इस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी हुई हैं। जहां भारतीय टेस्ट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है, तो वहीं, अंडर 19 वर्ल्ड कप में छोटे भाई का शानदार प्रदर्शन जारी हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में Musheer Khan का जलवा

दरअसल, अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर खान (Musheer Khan) ने बल्ले से तबाही मचाते हुए न्यूजीलैंड (India vs New Zealand U19) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस शतक के साथ मुशीर ने एक बड़ी उपल्ब्धि हासिल कर ली हैं। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो बार शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा शिखर धवन ने किया था।

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारत का सामना न्यूजीलैंड से आज हो रहा है, जिसमें पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं।

पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शिन कुलकर्नी के रूप में भारत को पहला झटका लगा। शुरुआती झटके के बाद सलामी बल्लेबाज आर्दश सिंह ने मुशीर खान के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला।

यह भी पढ़ें:Ravindra Jadeja Injury: भारतीय टीम के सामने बड़ा संकट, रवींद्र जडेजा के पूरी सीरीज से बाहर होने की खबर आई सामने

मुशीर खान ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103 का रहा। मुशीर ने अंडर-19 विश्व कप में अपना दूसरा शतक जमाकर पूरी दुनिया को अपनी काबिलयत का नजारा पेश किया। उन्होंने 109 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी शतक जमाया।

इससे पहले मुशीर ने यूएसए के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा था। वहीं, उससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 106 गेंदों पर 118 रन की आतिशी पारी खेली थी।

सरफराज खान और मुशीर खान दोनों की मचा रहे हैं धमाल

जहां एक तरफ छोटा भाई अंडर-19 विश्व कप में बल्ले और गेंद से अपनी चमक बिखेर रहा हैं, तो वहीं, बड़े भाई और रणजी के स्टार सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के लिए जोड़ा है।

chat bot
आपका साथी