वीरू इस खास अंदाज में दे रहे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों को धन्यवाद

'नज़फगढ़ का सुल्तान' के नाम से प्रसिद्ध आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 09:48 AM (IST)
वीरू इस खास अंदाज में दे रहे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों को धन्यवाद

नई दिल्ली। 20 अक्टूबर 1978 को नजफगढ़ में जन्मे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। सहवाग को मुल्तान का 'सुल्तान' और वीरू जैसे नामों से भी पुकारा जाता है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के ये धाकड़ बल्लेबाज हमेशा ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और अपने खास अंदाज में लोगों को जन्मदिन की बधाई देते है। उनका ये खास अंदाज आजकल सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। उनका वही परिचित अंदाज आज उनके बर्थडे के दिन भी दिखाई दिया जैसे ही लोगों ने वीरू को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देने शुरू की, तो सहवाग ने अपने खास अंदाज में लोगों को धन्यवाद दिया।

वीरू के जन्मदिन के खास अवसर पर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन्हें उनके ही अंदाज मे जन्मदिन की बधाई दी। हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा कि, 'अलग सोच, अलग लय, ना जाना तुमने कभी भय, तरीका आपका पैसा वसूल, सालगिरह की दुआएं कबूल कीजिए।

Kubool hai, Kubool hai Bhogle ji.
Dhanyawaad aapki shubhkamnaon ke liye.
Ek Harsha hai ,jiski Awaaz K liye janta tarsa hai. https://t.co/mzx1nA2Z7W

— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 19, 2016

फिर क्या था सहवाग ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, 'कबूल है, कबूल है भोगले जी। धन्यवाद आपका शुभकामनाओं के लिए, एक हर्षा है। जिसकी आवाज के लिए जनता तरसती है।

क्रिकट कमेंटेटर जतिन सप्रू ने वीरू को शानदार अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नवाब..डेब्यू से पता था, ये बल्लेबाज है लाजवाब..जन्मदिन की बधाई, प्रिय जनरल साहब।

Thank you Jatin 🙏 https://t.co/qKq5DRNMRC

— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2016

बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वीरू की बल्लेबाजी का एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। बीसीसीआइ ने लिखा जन्मदिन मुबारक वीरू।

Happy Birthday, @virendersehwag #Legend #HappyBirthdayViruPa pic.twitter.com/BNnGojjdI5

— BCCI (@BCCI) October 20, 2016

बॉक्सर विजेंद्र कुमार ने वीरेंद्र सहवाग को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। जिसका जवाब देते हुए वीरू ने लिखा कि इबकी बार चाइना वालों को भी ठोक दियो।

Thank you Boxer Bhai. Ibki baar
China waale ko bhi thok diyo. https://t.co/ZA5fhvRGjy

— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 19, 2016

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी