पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर सोतसोबे को भ्रष्टाचार मामले में निलंबित किया गया

सोतसोबे को एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 11:37 AM (IST)
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर सोतसोबे को भ्रष्टाचार मामले में निलंबित किया गया
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर सोतसोबे को भ्रष्टाचार मामले में निलंबित किया गया

जोहानिसबर्ग। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने आज अपने पूर्व पेसर लोनवाबो सोतसोबे को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। उन्हें एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

सोतसोबे को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खेलने, कोचिंग देने और किसी भी रूप में सीएसए, आइसीसी व आइसीसी के किसी भी अन्य सदस्य के साथ या उसके मैचों से जुड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की एंटी करप्शन यूनिट ने अक्टूबर 2015 में कुछ खिलाड़ियों के ऊपर जांच बिठाई थी। जिसके बाद गुलाम बोदी, जीन सायम्स, पुमी मात्शिक्वे, एथी भलाती, थामी सोलेकिले और एल्वीरो पीटरसन पर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के आरोप में बैन लगाया गया था। अब इसी कड़ी में सोतसोबे को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। उन पर 2015 के रैम स्लैम टी20 चैलेंज सीरीज (दक्षिण अफ्रीका की घरेलू क्रिकेट लीग) में फिक्सिंग व मैच को प्रभावित करने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी