WTC Final में 'बैजबॉल' स्टाइल में ट्रेविस हेड ने ठोका तेजतर्रार अर्धशतक, इंग्लिश धरती पर हासिल किया खास मुकाम

Travis Head Fifty WTC Final 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोल रहा है। हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 60 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। हेड ने इंग्लैंड में अपना सर्वाधिक स्कोर भी बना लिया है।

By Shubham MishraEdited By: Publish:Wed, 07 Jun 2023 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jun 2023 08:25 PM (IST)
WTC Final में 'बैजबॉल' स्टाइल में ट्रेविस हेड ने ठोका तेजतर्रार अर्धशतक, इंग्लिश धरती पर हासिल किया खास मुकाम
Travis Head Fifty WTC Final 2023- Pic Credit- Twitter

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही है। ट्रेविस हेड इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

हेड का तेजतर्रार अर्धशतक

मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों को जमकर धुनाई की। हेड ने मैदान के चारों कोने में शॉट्स लगाए और महज 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हेड बेहतरीन लय में दिखाई दिए और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उनके आगे पूरी तरह से बेअसर नजर आए।

Travis Head registered his highest Test score in England. pic.twitter.com/Sg0KWMBwkW

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 7, 2023

इंग्लैंड में सर्वाधिक स्कोर

ट्रेविस हेड ने अपनी इस पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। हेड ने इंग्लैंड की धरती पर अपना सर्वाधिक स्कोर जड़ दिया है। इससे पहले हेड का इंग्लिश सरजमीं पर हाईएस्ट स्कोर 51 रन था, जिसको अब कंगारू बल्लेबाज ने पीछे छोड़ दिया है। खबर लिखे जाने तक हेड अर्धशतक जमाकर क्रीज पर बने हुए हैं और भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं।

खराब रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिराज ने पारी के चौथे ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद वॉर्नर ने लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत शार्दुल ठाकुर ने किया और उन्होंने वॉर्नर को 43 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 26 रन बनाकर मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने।

chat bot
आपका साथी