इन्होंने यूं उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, क्या इसे पचा पाएंगे खिलाड़ी और फैंस?

एक तरफ जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 5-0 से रौंदकर अपने हौसले बुलंद किए हैं वहीं शायद कुछ लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने तो अपने बयान से टीम इंडिया का मजाक ही बना डाला। क्या है

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 02:28 PM (IST)
इन्होंने यूं उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, क्या इसे पचा पाएंगे खिलाड़ी और फैंस?

नई दिल्ली। एक तरफ जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 5-0 से रौंदकर अपने हौसले बुलंद किए हैं वहीं शायद कुछ लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने तो अपने बयान से टीम इंडिया का मजाक ही बना डाला। क्या है उनका बयान, आइए जानते हैं।

ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने ही अंदाज में भारतीय टीम को फिसड्डी करार दे दिया है। उनके मुताबिक एक या दो क्या, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाएगी। मैक्ग्रा ने कहा, 'हमने पिछली बार यहां 4-0 से जीत दर्ज की थी और इस बार भी वही होना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछला सीजन जिस अंदाज में यहां खेला था, वो शानादार था। अगर वो उस प्रदर्शन का थोड़ा हिस्सा भी दे देंगे तो टीम इंडिया को हरा देंगे। मैंने इंग्लैंड में भारत के पिछले तीन टेस्ट मैच देखे थे और मुझे लगा कि वो बस एक भीड़ की तरह थे। भारतीय टीम बाउंस और पेस से घबराती है और इस मामले में उनका रिकॉर्ड भी शर्मनाक ही है।'

मैक्ग्रा ने कहा, 'भारत ने यहां 1985 से लेकर अब तक महज 23 टेस्ट जीते हैं और वो जीत भी सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की वजह से मुमकिन हुई थीं। मौजूदा टीम में उस काबिलियत वाला कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है।'

ये भी पढ़ेंः गावस्कर ने कहा कुछ ऐसा कि मोदी भी मुस्कान नहीं रोक सके

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी