भारत ने दर्ज की टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया और द.अफ्रीका के बीच दिल्ली में हुए चौथे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारत ने इस मैच को 337 रनों से जीता जो रनों से जीत के मामले में टेस्ट इतिहास में भारत की

By sanjay savernEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2015 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2015 03:47 PM (IST)
भारत ने दर्ज की टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत

नई दिल्ली। टीम इंडिया और द.अफ्रीका के बीच दिल्ली में हुए चौथे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारत ने इस मैच को 337 रनों से जीता जो रनों से जीत के मामले में टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई।

टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को दिल्ली टेस्ट में 481 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन द.अफ्रीकी टीम 143 रनों पर ही सिमट गई, जिसके दम पर भारत ने 337 रनों से विशाल जीत दर्ज की। इससे पहले रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत 2008 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से मात दी थी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी