पहला टेस्ट, तीसरा दिनः क्या आज ही जीत जाएगी टीम इंडिया?

आज भारत और श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट का तीसरा दिन है। पहली पारी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 183 रन पर समेट दिया जबकि जवाब में विराट और धवन के शतकों और साहा के अर्धशतक के दम पर 375 रन का स्कोर भी खड़ा कर दिया। हद

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2015 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2015 07:42 AM (IST)
पहला टेस्ट, तीसरा दिनः क्या आज ही जीत जाएगी टीम इंडिया?

गाले। आज भारत और श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट का तीसरा दिन है। पहली पारी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 183 रन पर समेट दिया जबकि जवाब में विराट और धवन के शतकों और साहा के अर्धशतक के दम पर 375 रन का स्कोर भी खड़ा कर दिया। हद तो तब हो गई जब श्रीलंकाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले चार ओवर के अंदर ही 5 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए। अब सबकी नजर तीसरे दिन के खेल पर होगी जहां विराट की सेना मैच को आज ही खत्म करने के इरादे से उतरेगी।

दरअसल, श्रीलंकाई टीम अब भी भारतीय टीम से 187 रन पीछे है लेकिन उसके 8 विकेट शेष बाकी हैं। पिच पर फिरकी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसका नमूना भारतीय पारी के दौरान भी दिखा जब श्रीलंकाई स्पिनर थिरंदु कौशल ने 5 विकेट हासिल किए। पहली पारी में अश्विन और मिश्रा ने मिलकर 8 विकेट लिए थे। जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले अश्विन और मिश्रा ने एक-एक विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है। अब श्रीलंकाई टीम को संगकारा, मैथ्यूज और चंडीमल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से ही आखिरी उम्मीद होगी जो तीसरे दिन मध्यक्रम में धवन और कोहली की तरह एक बड़ी साझेदारी को अंजाम देकर दिखाएं। अगर ऐसा मुमकिन नहीं हुआ तो ये तय है कि अश्विन और मिश्रा की फिरकी के आगे श्रीलंकाई टीम का ठहर पाना आसान नहीं होगा। पिच के जो हालात हैं उसको देखकर आसार यही हैं कि भारतीय टीम शायद ही दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी