दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के सामने होगी ये सबसे बड़ी चुनौती

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद यूं तो भारतीय टीम के सामने कई चुनौतियां होंगी लेकिन एक चुनौती ऐसी भी है जिससे जुड़ी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अगर भारतीय टीम इस मसले पर जल्दी अपनी रणनीति पुख्ता करने में सफल नहीं रहा तो दूसरे

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2015 01:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2015 01:47 PM (IST)
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के सामने होगी ये सबसे बड़ी चुनौती

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद यूं तो भारतीय टीम के सामने कई चुनौतियां होंगी लेकिन एक चुनौती ऐसी भी है जिससे जुड़ी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अगर भारतीय टीम इस मसले पर जल्दी अपनी रणनीति पुख्ता करने में सफल नहीं रहा तो दूसरे टेस्ट में भी एक बार फिर वही हाल हो सकता है जो पहले टेस्ट में हुआ था।

- बड़ी मुश्किलः

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सामने इस समय जो सबसे बड़ी मुश्किल है, वो है सलामी जोड़ी की। पहले टेस्ट में मुरली विजय की गैरमौजूदगी में शिखर धवन के साथ लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे थे। लोकेश राहुल इस मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे लेकिन धवन ने पहली पारी में शतक जड़कर अपना दम जरूर दिखाया। हालांकि मुसीबत तब बढ़ गई जब सोमवार को चोटिल शिखर धवन के पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर होने की घोषणा कर दी गई।

- अब क्या होगा फैसला?:

धवन बाहर हो चुके हैं और लोकेश राहुल फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में अब ये साफ है कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया एक नई सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी लेकिन सवाल यही है कि कौन-कौन करेगा पारी की शुरुआत। धवन की जगह चेतेश्वर पुजारा को टीम में लेने की घोषणा हो चुकी है लेकिन मुरली विजय की फिटनेस को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं। ऐसे में क्या मुरली विजय और पुजारा ओपनिंग करने उतरेंगे, या फिर विजय की गैरमौजूदगी में पुजारा और रोहित शर्मा को एक नए प्रयोग के तौर पर ओपनिंग करने उतारा जाएगा? पुजारा अब भी कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं और रोहित पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं। या फिर अजिंक्य रहाणे को प्रमोट करके उनसे पारी की शुरुआत करवाई जाएगी? कप्तान विराट और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री के सामने ये कई बड़े सवाल हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में इस सबसे बड़ी मुश्किल का सामना टीम इंडिया कैसे करती है क्योंकि पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना उनकी इस मुश्किल को और पेचीदा बना रहा है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी