बीच विश्व कप फाइनल में रिचा घोष प्लेइंग इलेवन में शामिल, बाहर हुई तान्या भाटिया

बीच मैच में भारतीय विकेटकीपर तान्या भाटिया चोटिल होकर मैच से बाहर हो गई और उनकी जगह रिचा घोष को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 03:10 PM (IST)
बीच विश्व कप फाइनल में रिचा घोष प्लेइंग इलेवन में शामिल, बाहर हुई तान्या भाटिया
बीच विश्व कप फाइनल में रिचा घोष प्लेइंग इलेवन में शामिल, बाहर हुई तान्या भाटिया

नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। बीच मैच में भारतीय विकेटकीपर तान्या भाटिया चोटिल होकर मैच से बाहर हो गई और उनकी जगह रिचा घोष को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

भारतीय टीम पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच खेलने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एलिसा हीली ने 39 गेंद पर आतिशी 75 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर हीली और बेथ मूनी के दम पर भारत के सामने 20 ओवर में 184 रन का स्कोर खड़ा किया।

तान्या भाटिया हुई चोटिल 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहले ही ओवर में जोरदार झटका लगा। विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गई। पहला विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज तान्या भाटिया बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन चोटिल होकर उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। भाटिया को जेस जोनसेन की गेंद सीधा हेटमेट पर जाकर लगी। चोट इतनी गंभीर थी कि उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।

'कन्कशन सब्स्टिट्यूट' बनीं रिचा घोष

तान्या भाटिया के चोटिल होने के बाद रिचा घोष को बतौर 'कन्कशन सब्स्टिट्यूट' फाइनल मैच में खेलने के लिए उतारा गया। 4 गेंद खेलने के बाद तान्या चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुई और फाइनल मुकाबले से निराशाजनक तौर पर बाहर हो गईं।

विश्व कप में तान्या का प्रदर्शन 

इस विश्व कप में 5 मुकाबले खेलने वाली तान्या भाटिया ने महज 27 रन बनाए। 23 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा जिसका मतलब है कि बाकी के 4 मैच में उन्होंने महज 4 रन बनाए। रिचा ने इस मैच में 18 गेंद कर 18 रन की पारी खेली और मेगन स्टक की गेंद पर कैच आउट होकर वापस लौटीं। 

भारतीय टीम का सपना टूटा

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में पहली बार पहुंची भारतीय टीम यह ट्रॉफी जीतने से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले विश्व कप का सबसे बड़ा 184 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद महज 99 रन पर टीम इंडिया को ढेर कर अब तक विश्व कप फाइनल में रन के लिहाज से सबसे बड़ी 85 रन की जीत हासिल की। 

chat bot
आपका साथी