T20 WC Final Weather Report: इंग्लैंड और पाकिस्तान के फाइनल मैच में अगर बारिश बनी विलेन, तो कौन होगा विनर...

T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में दो दिन तक बारिश की संभावना है। रविवार को बारिश होने के 95 प्रतिश संभावना है। अनुमान लगाया गया है कि 25 मिमी तक बारिश हो सकती है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 11 Nov 2022 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Nov 2022 04:52 PM (IST)
T20 WC Final Weather Report: इंग्लैंड और पाकिस्तान के फाइनल मैच में अगर बारिश बनी विलेन, तो कौन होगा विनर...
मेलबर्न में रविवार को बारिश की संभावना। फोटो ट्विटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार 13 नवंबर को टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में फाइनल के दिन बारिश होने की संभावना है, जो खेल का मजा किरकिरा कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में दो दिन तक बारिश की संभावना है। रविवार को बारिश होने के 95 प्रतिशत संभावना है। एक अनुमान के तहत 25 मिमी तक बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को भी 95 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है। इस दिन 5 से 10 मिमी तक बारिश होने की संभावना है।

रिर्जव डे पर भी बारिश की आशंका

अगर दोनों दिन बारिश होती है तो इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा, लेकिन ICC चाहेगा कि फाइनल मैच हो। इसके लिए आइसीसी ने नियम भी बनाए हैं। रविवार को खेल शुरू होने से पहले अगर बारिश होती है तो रिर्जव डे पर मैच कराया जाएगा। रिर्जव डे के दिन दोनों टीमों को कम से 10-10 ओवर का खेल खेलाया जायेगा। अगर बारिश के चलते यह भी संभव नहीं हो सका तो दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भारत को हराया

गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

यह भी पढे़ं- IND vs ENG: इंग्लैंड से हारने के बाद कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बताई अपने दिल की बात

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर को आया गुस्सा, कहा- वर्ल्ड कप हारने के बावजूद खिलाड़ी सुपरस्टार बने रहेंगे

chat bot
आपका साथी